India-South Africa Match Offline Ticket: रायपुर में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच की ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज से..जानें क्या होगी कीमत

India-South Africa Match Offline Ticket: रायपुर में होने वाले भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट मैच की ऑफलाइन टिकटों की बिक्री आज से..जानें क्या होगी कीमत

Raipur India-South Africa Match Offline Ticket: रायपुर: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। स्टेडियम में साफ-सफाई के साथ ही रंगरोगन और टूटी कुर्सियों को भी बदला जा रहा है जो की अंतिम पड़ाव पर है। हालांकि स्टेडियम में पार्किंग की व्यवस्था कम है और हर मैच में जाम की स्थिति बनती है, लिहाजा इस समस्या से निपटने की रणनीति बनाई जा रही है।

आज से ऑफलाइन टिकटों की होगी बिक्री

आज से ऑफलाइन तरीके से भी टिकटों की खरीद की जा सकती है। हालांकि क्रिकेट की यह टिकट और स्टूडेंट्स कैटेगरी की ही ऑफलाइन तरीके से उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 800 रुपये होगी। हर स्टूडेंट अधिकतम 4 टिकटें ही खरीद सकता है। 3 दिसबंर को भारत-साउथ अफ्रीका के बीच क्रिकेट मैच होना है ऐसे में टिकटों की कालाबाजारी के लिए दलाल भी सक्रिय हो गए हैं।

आधे घंटे में सोल्ड आउट हुई ऑनलाइन टिकट

22 नंबर से शुरू हुई थी ऑनलाइन टिकटों की बिक्री और महज आधे घंटे में ही सभी टिकट बिक गई थीं, जिससे क्रिकेट फैंस में मायूसी छा गई। तीन दिसंबर को लंबे वक़्त के बाद रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा।

मैदान पर नजर आएगा रोहित, कोहली का जलवा

रोहित और कोहली अपने रिटायरमेंट के करीब पहुँच चुके है। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि, दोनो क्रिकेट स्टार के लिए रायपुर में उनका आखिरी मुकाबला हो सकता है। इसलिए हर क्रिकेट फैन इन क्रिकेट स्टार्स का करीब से दीदार करना चाहता है। प्रदेश भर से क्रिकेट प्रशंसक रायपुर पहुंचेंगे।

क्या है टिकट की कीमत?

बता दें कि जनरल स्टैंड के टिकट 1500 रुपए से शुरू होंगे। 3500 रुपए तक जनरल स्टैंड के टिकटों की कीमत रखी गई है। एक आईडी से चार टिकट बुक कराई जा सकेंगी। छात्रों को कीमत में कुछ छूट रहेगी। छात्रों को 800 रुपए में बेची जाएंगी। छात्रों को एक परिचय पत्र पर एक ही टिकट मिलेगी। 5 कैटेगरी में जनरल टिकट होंगी। दर्शकों को 3 साल के बच्चे का भी टिकट लेना पड़ेगा।

भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे मैच- 30 नवंबर- रांची
  • दूसरा वनडे मैच- 3 दिसंबर- रायपुर
  • तीसरा वनडे मैच- 6 दिसंबर- विशाखापट्टनम

Related Articles