स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन रायपुर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, दिया एकजुटता का संदेश, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन रायपुर इकाई के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, दिया एकजुटता का संदेश, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी?

रायपुर। पत्रकारिता की चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा के माहौल में संगठन की एकजुटता ही पत्रकारों के लिए राहत और शक्ति का स्रोत है। यही संदेश रायपुर के रिंग रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन छत्तीसगढ़ की रायपुर जिला इकाई के शपथ ग्रहण समारोह से उभरकर सामने आया।

प्रदेश अध्यक्ष ने दिया एकजुटता का संदेश

कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष पी.सी. रथ ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के बदलते स्वरूप और चुनौतियों के बीच एकजुट रहना बेहद जरूरी है। यूनियन पिछले छह वर्षों से पत्रकारों के सम्मानजनक वेतन, कार्य परिस्थितियों और कानूनी अधिकारों के लिए संघर्ष कर रही है। साथ ही, आईजेयू (IJU) से संबद्ध होने के बाद संगठन को राष्ट्रीय स्तर के अनुभव और सहयोग भी मिल रहा है।

नई कार्यकारिणी की घोषणा

शपथ ग्रहण समारोह में रायपुर जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान किया गया।

अध्यक्ष : राहुल सिन्हा (प्रसार भारती)

उपाध्यक्ष : खोमन साहू (विस्तार न्यूज़), विक्की पंजवानी (ए वी न्यूज़)

महासचिव : लविंदर पाल सिंघोत्रा (CG 24)

कोषाध्यक्ष : अमित बाघ (IND 24)

संयुक्त सचिव : वर्षा यादव (झूठा सच), हरिमोहन तिवारी (प्राइम डे)

मीडिया प्रभारी : जिज्ञासा चंद्रा (साधना न्यूज़), सुधीर वर्मा (स्वदेश न्यूज़)

जिला कार्यकारिणी सदस्य : निधि प्रसाद, अंकुश शर्मा, पार्थ सारथी बेहरा, स्नेहिल सराफ, खुशबू ठाकरे, हिमांशु पटेल, मोनिका दुबे, श्रवण तम्बोली।

वरिष्ठ पत्रकारों का मार्गदर्शन

वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार गिरीश पंकज ने यूनियन के 30 साल पुराने संघर्षों को याद करते हुए कहा कि आज पत्रकार अकेले पड़ते जा रहे हैं, ऐसे में संगठन से जुड़ना बेहद आवश्यक है। सेवानिवृत्त समाचार संपादक घनश्याम गुप्ता ने संगठन को पत्रकारों की असली ताकत बताया। वहीं वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट गोकुल सोनी ने युवाओं को तकनीक के साथ-साथ पुराने साथियों के अनुभवों से सीखने की सलाह दी।

रायपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि यूनियन की भूमिका प्रेस क्लब से व्यापक है और स्वास्थ्य बीमा, आवास तथा अधिमान्यता जैसे मुद्दों पर सरकार से ठोस बातचीत की आवश्यकता है। प्रेस क्लब महासचिव डॉ. वैभव पांडेय ने मौजूदा हालातों पर प्रकाश डाला, जबकि आईजेयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार साहू ने पत्रकारों से संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।

Read More : छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों के आवास जर्जर, 22 प्रतिशत जवानों को ही मिल पाए क्वार्टर, हाईकोर्ट ने जताई सख्त नाराजगी

कार्यक्रम का संचालन वर्षा यादव और सुधीर वर्मा ने किया। इस दौरान प्रदेश संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तंबोली को पूरे प्रदेश में यूनियन के विस्तार के लिए बधाई दी गई।


Related Articles