GST Council Meeting: अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे स्लैब, GST पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

GST Council Meeting: अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत होंगे स्लैब, GST पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक का पहला दिन खत्म हो गया। इस बैठक में कई अहम फैसलों को मंजूरी दी गई है। काउंसिल ने मौजूदा 12 फीसदी और 18 फीसदी दरों को हटा दिया है। इसके साथ ही अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब 5 फीसदी और 18 फीसदी को मंजूरी दे दी गई है। मनीकंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से इस बात जानकारी है। बता दें कि जीएसटी काउंसिल की यह दो दिवसीय बैठक 3 और 4 सितंबर को नई दिल्ली में हो रही है, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कर रही हैं।

GST काउंसिल ने बुधवार को फुटवियर और कपड़ों की कीमत पर टैक्स में राहत देने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, 2,500 रुपये तक के फुटवियर और कपड़ों पर अब 5 फीसदी GST लगेगा, जो पहले 1,000 रुपये तक की सीमा पर था। 1,000 रुपये से ऊपर के सामान पर 12 फीसदी GST लगता था। अब 1000 रुपये की लिमिट को बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया है।

इंश्योरेंस प्रीमियम पर जीएसटी हटाने की तैयारी

रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग में वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य बीमा प्रीमियम को जीएसटी से फ्री किया जा सकता है। वहीं जीवन रक्षक दवाओं की दरों में कटौती की जा सकती है। इसके साथ ही इंश्योरेंस प्रीमियम को जीएसटी के 5 फीसदी स्लैब में रखा जा सकता है।


Related Articles