MP Jabalpur News: जबलपुर। यदि आपके बच्चे ई रिक्शा में बैठकर स्कूल जाते हैं, तो फिर यह खबर आपके लिए है। जी हां जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने ई रिक्शा पर बच्चों को स्कूल लाने ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। कलेक्टर का यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही गई है। दरअसल कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि ई रिक्शा कहीं से भी, किसी भी एंगल से बच्चों को लाने ले जाने में सुरक्षित नहीं है लिहाजा बच्चों की हेल्थ और उनकी सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल प्रभाव से ई रिक्शा को स्कूलिंग काम के लिए प्रबंध किया जाता है।
आपको बता दे की जबलपुर कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने यह आदेश मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के दिशा निर्देश का पालन करते हुए जारी किया है। अक्सर यह देखने में आया है कि ई रिक्शा सवारियों को ढोने के लिए उतना अनुकूल नहीं है जितना कि पहले से चल रहे हैं सवारी वाहन है, आए दिन ई रिक्शा से हो रहे हादसे उनके पलट जाने की खबरें को लेकर यह आदेश जारी किया गया है।