Gangster Aman Sao Encounter: अमन साव मारा गया, बम से हमले के बाद झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को एनकाउंटर में किया ढेर

Gangster Aman Sao Encounter: अमन साव मारा गया, बम से हमले के बाद झारखंड पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर को एनकाउंटर में किया ढेर

झारखंड के कुख्तात गैंगस्टर अमन साव को एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया है। झारखंड पुलिस अमन को रायपुर जेल से रांची ले जा रही थी। पलामू में अमन गैंग के लागों ने पुलिस के काफिले पर हमला कर दिया। इस दौरान गोलीबारी में अमन साव मारा गया है।

पिछले दिनों बरियातू में कोयला ट्रांसपोर्टर को गोली मारकर घायल किए जाने के मामले में पुलिस ने अमन गैंग के शूटर्स को गिरप्तार किया था। इसी मामले में अमन साव को रायपुर जेल से रांची लाया जा रहा था गैंगस्टर अमन से रांची पूछताछ करना चाहती थी। रायपुर पुलिस भी अमन साव से पूछताछ करके रांची पुलिस से जानकारी साझा कर चुकी थी।

फेसबुक पर किया था पोस्ट

बताया जाता है कि अमन साव फेसबुक पर भी काफी एक्टिव था. उसका सोशल मीडिया हैंडल विदेशों से ऑपरेट किया जाता था. हैरान की बात यह है कि एनकाउंटर से करीब 15 घंटे पहले अपने फोटो पोस्ट की थी. उसमें वो एक बड़े सोफे पर टशन में बैठा नजर आ रहा है.

कौन है अमन साव?

अमन साव रांची के छोटे से गांव मतबे का रहने वाला है. झारखंड में उस पर 200 मामले दर्ज हैं. अमन साव हार्डकोर माओवादी भी रहा है. बताते हैं कि 2013 में अमन ने अपना गैंग बनाया था. करीब ढाई साल पहले कोरबा में अमन साव गैग के सदस्यों ने बरबरीक ग्रुप पर फायरिंग की थी. शहर के शंकर नगर इलाके में कंपनी के पार्टनर के घर के बाहर गोली चलाकर धमकी दी गई थी. आरोप है कि अमन साव ने अपने कुछ शूटर रायपुर भेजे थे. उसकी हिट लिस्ट में शहर के कई कारोबारियों के नाम होने का भी दावा किया जाता है. इसके बाद रायपुर पुलिस ने इस गैंग के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.


Related Articles