Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी, इस दिन से होगी शुरू, जानें कब पेश हो सकता है बजट

Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी, इस दिन से होगी शुरू, जानें कब पेश हो सकता है बजट

रायपुर: Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ में विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। बजट सत्र 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगा। साय सरकार के इस दूसरे बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल रामेन डेका के भाषण से होगी। इस सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस सत्र में ‘मोदी की गारंटी’ को लेकर बड़ी योजनाएं आ सकती हैं। हालांकि इस बात की भी चर्चा है कि चुनाव को देखते हुए इसकी तारीखों में बदलाव किया जा सकता है।

Read More: Maha Kumbh Latest News: सनातन की राह पर ये मशहूर अभिनेत्री, आज बनेंगी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर, मिलेगा नया नाम

Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला बजट 9 फरवरी साल 2025 में पेश किया था। प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का ये बजट पेश किया था, जो पूर्ववर्ती भूपेश सरकार से 22 फीसदी ज्यादा थी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस्ड बताया था। वित्त मंत्री चौधरी ने अपने बजट के दौरान कहा था कि, GYAN के माध्यम से गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी से आर्थिक विकास होगा। सरकार ने 5 साल में GDP को 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक पहुंचाने यानी दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए 10 पिलर्स निर्धारित किए गए हैं।


Related Articles