सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती… लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का फिर पोस्ट हुआ वायरल

 सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती… लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ का फिर पोस्ट हुआ वायरल

Neha Singh Rathore: भोजपुरी लोक गायिका नेहा राठौड़ एक बार फिर से चर्चा में आ गई है जहां पर उन्होंने हाल ही में एक पोस्ट किया है जिसमें वे बंदूक उठाए नजर आ रही हैं तो वहीं पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर एक बार फिर लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर कई यूजर्स के कमेंट्स भी सामने आए हैं।

नेहा राठौड़ ने अपनी पोस्ट में कही बात

आपको बताते चलें कि, अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर नेहा राठौड़ ने पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वे व्हाइट कलर की शर्ट पहने, हाथों में बंदूक लेकर निशाना लगाती दिख रही हैं।इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘सवाल पूछने वाली लड़की किसी से बर्दाश्त नहीं होती, चाहे वो समाज हो या सरकार.’ वहीं पर पोस्ट में लिखा कि, उन्होंने लिखा- ‘मेरा स्टैंड Say No To War का है और देश को अभी भी आतंकवादियों के सिर चाहिए और सच ये है कि इन दोनों बातों में कोई विरोधाभास नहीं है. ध्यान से समझिए.’ पोस्ट के आखिर में नेहा ने लिखा- ‘मुझे जो कहना था मैंने कह दिया है, आप चाहें तो फिर से FIR करवा दीजिए।’

यूजर्स ने नेहा की पोस्ट पर कह दी बात

आपको बताते चलें कि, नेहा की पोस्ट वायरल होते ही वे एक बार फिर यूजर्स के निशाने में आ गई हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘और कब तक अपने आप को लड़की बन कर बचती रहोगी , शर्म करो , विरोध करो एजुकेशन से लगाकर सरकार की नीति पर भी. पर सेना पर ये नहीं, विरोध की एक सीमा होती है पर जिस विरोध से दुश्मन देश को लाभ मिलने लगे तो उस वक्त आप विरोध नहीं, बल्कि देश के साथ गद्दारी कर रही होती हैं।’ इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘लोकगणिका जिसे खुद ना पता हो कि युद्ध काल में सेनापति का मनोबल बढ़ाया जाता है वो ज्ञान दे तो लगता है लोकगणिका किसी साध्वी को ब्रह्मचर्य का महत्व समझा रही है।’

बता दें कि, भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौड़ अक्सर सरकार को तंज कसते हुए गानों के साथ पोस्ट शेयर करती रहती है जो ट्रोल होती रहती हैं।


Related Articles