धमतरी में 47 लाख के इनामी 9 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, ऑटोमैटिक हथियारों के साथ छोड़ा हिंसा का रास्ता

धमतरी में 47 लाख के इनामी 9 हार्डकोर नक्सलियों का आत्मसमर्पण, ऑटोमैटिक हथियारों के साथ छोड़ा हिंसा का रास्ता

धमतरी। धमतरी जिले में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है। शासन द्वारा प्रतिबंधित उड़ीसा राज्य कमेटी के अंतर्गत सक्रिय 9 हार्डकोर माओवादियों ने अपने धारित हथियारों के साथ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

धमतरी पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी नगरी एरिया कमेटी, सीतानदी एरिया कमेटी, मैनपुर एलजीएस और गोबरा एलओएस से जुड़े हुए थे। लगातार चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों, डीआरजी, राज्य पुलिस बल और सीआरपीएफ के संयुक्त दबाव के चलते माओवादियों ने हिंसा और विनाश का मार्ग छोड़ते हुए मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

इनामी माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण

आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं—

  • ज्योति उर्फ जैनी उर्फ रेखा – डीव्हीसीएम, सीतानदी एरिया कमेटी सचिव (08 लाख इनामी)
  • उषा उर्फ बालम्मा – डीव्हीसीएम टेक्निकल (डीजीएन), 08 लाख इनामी
  • रामदास मरकाम उर्फ आयता – पूर्व एलओएस कमांडर, नगरी एसीएम, 05 लाख इनामी
  • रोनी उर्फ उमा – सीतानदी एरिया कमेटी कमांडर, 05 लाख इनामी
  • निरंजन उर्फ पोदिया – एससीएम टेक्निकल (डीजीएन), 05 लाख इनामी
  • सिंधु उर्फ सोमड़ी – एसीएम, 05 लाख इनामी
  • रीना उर्फ चिरो – एसीएम / एलजीएस, 05 लाख इनामी
  • अमीला उर्फ सन्नी – एसीएम / मैनपुर एलजीएस, 05 लाख इनामी
  • लक्ष्मी पूनेम उर्फ आरती – बॉडीगार्ड, 01 लाख इनामी

हथियारों का जखीरा बरामद

आत्मसमर्पित माओवादियों के पास से पुलिस ने 2 इंसास राइफल, 2 एसएलआर राइफल, 1 कार्बाइन, 1 भरमार बंदूक, मैगजीन, कारतूस, वॉकी-टॉकी और अन्य दैनिक उपयोगी सामग्री जब्त की है।

पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर लिया फैसला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, आवास, रोजगार के अवसर और पहले आत्मसमर्पण कर चुके साथियों के सुरक्षित जीवन से प्रेरित होकर माओवादियों ने यह कदम उठाया। जंगलों में कठिन जीवन, संगठन की खोखली विचारधारा और लगातार बढ़ते दबाव ने उन्हें मुख्यधारा में लौटने के लिए मजबूर किया।

संयुक्त प्रयासों से मिली सफलता

नगरी, सीतानदी और मैनपुर क्षेत्र में सक्रिय माओवादी नेटवर्क को तोड़ने में धमतरी पुलिस, डीआरजी, राज्य बल और केंद्रीय बलों के संयुक्त प्रयासों की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने शेष सक्रिय नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण कर शांतिपूर्ण जीवन अपनाने की अपील की है।

Read More : भाजपा कार्यकर्ता बसंत अग्रवाल पर जमीन कब्जा करने का आरोप, 10 किसान पहुंचे कलक्ट्रेट, कब्जा हटाने का दिया आवदेन


Related Articles