नई दिल्ली। Rohit Sharma Retirement News: क्रिकेट फैंस जहां आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जाने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं, तो वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के संन्यास को लेकर अटकलें तेज होने लगी है।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारत-पाक मैच से पहले एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद से हर कोई रोहित के संन्यास को लेकर चर्चा कर रहा है। आइए जानते हैं संजय मांजरेकर ने क्या कहा?
मांजरेकर ने रोहित के संन्यास को लेकर दिया बड़ा हिंट
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कप्तान रोहित शर्मा के 2027 वनडे विश्व कप का हिस्सा होने की संभावना नहीं हैं। उन्होंने भारत-पाक मैच से पहले ये बड़ा बयान दिया। ग्रुप-ए में भारतीय टीम का आज चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला पाकिस्तान से है, जिसमें टीम की नजर सेमीफाइनल में पहुंचने पर है।
ईएसपीएनक्रिकइन्फो से बातचीत में मांजरेकर ने रोहित शर्मा के दो साल बाद वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में खेलने की संभावना से इनकार किया। उनका मानना है कि रोहित चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास का एलान कर सकते हैं। इसलिए वह चाहते हैं कि रोहित पाकिस्तान के खिलाफ स्वतंत्र दिमाग से खेलें।
Rohit Sharma ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में फॉर्म में वापसी की थी
बता दें कि भारत के कप्तान रोहित ने वहीं से शुरुआत की जहां उन्होंने ICC वनडे टूर्नामेंट 2023 विश्व कप में अपना आखिरी मैच खेला था। पिछले हफ्ते को चैंपियंस ट्रॉफी के शुरुआती मैच में दुबई की थकी हुई पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए रोहित ने आक्रामक शुरुआत देने की कोशिश की।