हनीमून पर शिलांग गए नवविवाहित दंपती रहस्यमयी ढंग से लापता, मुख्‍यमंत्री के संज्ञान में मामला…

हनीमून पर शिलांग गए नवविवाहित दंपती रहस्यमयी ढंग से लापता, मुख्‍यमंत्री के संज्ञान में मामला…

इंदौर: हनीमून पर शिलांग गए इंदौर के नवविवाहित दंपती राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि 25 मई से दोनों का अपने परिजनों से संपर्क टूट गया है।

परिजनों ने शिलांग पहुंचकर उनकी तलाश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो वे वापस लौटकर इंदौर क्राइम ब्रांच से मदद की गुहार लगाने पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से फोन पर बात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है।

20 मई को शिलांग के लिए रवाना हुए थे राजा और सोनम

राजा रघुवंशी पेशे से ट्रांसपोर्ट कारोबारी हैं। उनकी शादी 11 मई को इंदौर निवासी सोनम से हुई थी। शादी के बाद दोनों 20 मई को शिलांग हनीमून मनाने निकले। शुरुआत में परिजनों से रोज बातचीत होती रही, लेकिन 25 मई के बाद उनका फोन बंद आना शुरू हो गया। कई बार कॉल करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो परिजन चिंतित हो गए।

गूगल मैप से मिली अहम जानकारी, ओसरा हिल में मिली एक्टिवा

सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन ने शिलांग पहुंचकर खुद तलाश शुरू की। गोविंद ने गूगल मैप के माध्यम से उनकी अंतिम लोकेशन ट्रेस की, जिससे पता चला कि दोनों ओसरा हिल्स इलाके में घूमने निकले थे।

जब परिजन वहां पहुंचे, तो उन्हें एक किराए की एक्टिवा लावारिस हालत में खड़ी मिली। इस जगह के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि वहां पहले भी टूरिस्ट्स के साथ लूटपाट की घटनाएं हो चुकी हैं और वहां एक गहरी खाई भी है, जिससे किसी अनहोनी की आशंका और भी बढ़ गई है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की त्वरित कार्रवाई की मांग

घटना की जानकारी मिलने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट करते हुए बताया कि उन्होंने मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से फोन पर बात की है और नवविवाहित दंपती की तलाश में त्वरित कार्रवाई का अनुरोध किया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेघालय प्रशासन इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया गया है। “ईश्वर से प्रार्थना है कि राजा और सोनम सकुशल अपने घर लौटें,” मुख्यमंत्री ने कहा।

क्राइम ब्रांच और मेघालय पुलिस में चल रहा समन्वय

इंदौर क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने मेघालय पुलिस से संपर्क किया है और उनकी एक टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं, मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में लगातार समन्वय बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।

फिलहाल राजा और सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है और परिजन हर पल उनके सकुशल लौटने की प्रार्थना कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लोग इस घटना को लेकर चिंता जता रहे हैं।


Related Articles