New Vice President: क्या छत्तीसगढ़ से होगा देश का नया उपराष्ट्रपति? दीपक बैज ने पीएम मोदी को सुझाए इन नेताओं के नाम

New Vice President: क्या छत्तीसगढ़ से होगा देश का नया उपराष्ट्रपति? दीपक बैज ने पीएम मोदी को सुझाए इन नेताओं के नाम

New Vice President भारत के उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह बहस तेज हो गई है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन बनेगा? देशभर में अलग-अलग राज्यों के नेताओं के नामों में चर्चा इस पद के लिए हो रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखकर उपराष्ट्रपति पद के लिए कई नेताओं का नाम सुझाया है। उन्होंने कहा कि 15 साल तक लोकसभा चुनाव में जनता का अपार सहयोग मिलने के बावजूद भी छत्तीसगढ़ को अपेक्षाकृत प्रतिनिधित्व नहीं मिला है।

पीसीसी चीफ बैज ने पत्र में लिखा है कि आम चुनाव वर्ष 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने 11 लोकसभा क्षेत्र में से औसतन 10 सीटें जिताकर भारतीय जनता पार्टी को संसद सदस्य के रूप में देने का काम किया है।सन 2014 में केंद्र में आपकी सरकार जब बनी उस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में से भाजपा ने 10 सीटें जीती। इसी प्रकार 2019 में 9 सीटें तथा वर्ष 2024 के आम चुनाव में 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जीताकर सांसद के रूप में प्रदेश की जनता ने भेजा है। किन्तु हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधत्व मिला। मौजूदा दौर में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल है जो कि 7 बार के सांसद एवं झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बीजेपी से कई और नेता हैं। जिन्हें अवसर देने का निवेदन करता हूं।

Read More : Bilaspur Murder Case: बार-बार टोकने के बाद भी नहीं माना पति, पत्नी ने जीजा के साथ मिलकर रच डाली ये खतरनाक साजिश, मां ने भी दिया था साथ

बैज ने सुझाया इन लोगों का भी नाम

New Vice President प्रधानमंत्री को पत्र लिखे जाने के मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने मीडिया से कहा कि मैंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि उपराष्ट्रपति के लिए छत्तीसगढ़ के किसी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को प्रत्याशी बनाया जाए। मैनें सुझाव दिया है कि महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया जा सकता है। इस पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस पत्र से साफ है कि कांग्रेस को कैंडिडेट नहीं मिलने वाला है। कांग्रेस पश्चाताप के मूड में भी दिख रही है। कांग्रेस ने द्रौपदी मुर्मू का भी समर्थन नहीं किया था। पत्र से लगता है कांग्रेस सरेंडर कर चुकी है।


Related Articles