मुंबई। Saif Ali Khan Attack Case अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमला मामले में नया मोड़ आ गया है।मुंबई पुलिस ने जिस बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया है, उसके फिंगरप्रिंट्स क्राइम सीन पर मिले निशान से मैच नहीं हुए हैं। पुलिस की मानें तो सैफ के घर से मिले फिंगरप्रिंट को राज्य आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजा था। सिस्टम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में पाया गया है कि प्रिंट शरीफुल के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाते हैं। सूत्रों ने बताया कि सीआईडी ने मुंबई पुलिस को सूचित किया है कि जांच का नतीजा नेगेटिव है।
Read More: Sex Change: प्यार के लिए करवा लिया सेक्स चेंज, सविता बन गई ललित, ऐसे खुला पूरा राज
सैफ पर चाकू से हुआ था हमला
Saif Ali Khan Attack Case बता दें कि 54 वर्षीय अभिनेता सैफ को 15 जनवरी को एक चौंकाने वाले हमले में छह चोटें आईं, जब एक घुसपैठिए ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया। सैफ ने घुसपैठिए को रोका तो उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया। खान पर चाकू से 6 हमले हुए थे। उन्हें रीढ़ की हड्डी पर चोट लगी थी। घुसपैठिया भागने में सफल रहा और खान को गंभीर चोटों के साथ लीलावती अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
एक से ज्यादा लोग शामिल?
मुंबई पुलिस को आशंका है कि सैफ मामले में एक से ज्यादा लोग शामिल हो सकते हैं। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 16 जनवरी को बांद्रा में एक्टर के आवास पर चाकूबाजी के दौरान मौजूद खान और उनके कर्मचारियों के खून के सैंपल्स और कपड़े इकट्ठे किए और उन्हें जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान लैब में भेज दिया है। 19 जनवरी को पुलिस ने पड़ोसी ठाणे शहर से हमले के लिए बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर को गिरफ्तार किया। एक अदालत ने शुक्रवार को शरीफुल की पुलिस हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी जांच टीम के साथ सहयोग नहीं कर रहा है और उसने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि उसने अपराध में इस्तेमाल हथियार कहां से खरीदा था।