छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भगवान बुद्ध की नई प्रतिमा: सीएम साय ने किया अनावरण, तिब्बती समुदाय का जताया आभार

छत्तीसगढ़ के मैनपाट में भगवान बुद्ध की नई प्रतिमा: सीएम साय ने किया अनावरण, तिब्बती समुदाय का जताया आभार

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की भूमि पर बौद्ध परंपरा की गहरी जड़ें हैं। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरगुजा जिले के खूबसूरत मैनपाट में भगवान बुद्ध की नई प्रतिमा का अनावरण किया। होटल ग्राउंड परिसर में हुए इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।

तिब्बती समुदाय का जताया आभार, सिरपुर की मिसाल दी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कार्यक्रम के लिए तिब्बती समुदाय को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सिरपुर जैसे ऐतिहासिक स्थल इस बात के प्रमाण हैं कि बौद्ध, जैन और सनातन परंपराएं एक साथ फली-फूली हैं। यह राज्य की समावेशी संस्कृति की सबसे सुंदर मिसाल है।

दलाई लामा जी के जीवन से लिया गया प्रेरणा का संदेश
मुख्यमंत्री ने दलाई लामा के 90वें जन्मदिवस का स्मरण करते हुए कहा कि उनका जीवन भगवान बुद्ध के करुणा, प्रेम और शांति के सिद्धांतों का जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित दुनिया भर के नेताओं ने दलाई लामा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं, जो यह दिखाता है कि भगवान बुद्ध के विचार आज भी दुनिया में कितने प्रासंगिक हैं।

पर्यटन विकास के लिए मैनपाट को मिलेगा नया रूप
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मैनपाट प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विविधता से भरपूर है। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं और राज्य सरकार इसे विकसित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति में पर्यटन को प्राथमिकता दी गई है। मैनपाट जैसे इलाकों में होम स्टे जैसी सुविधाओं को बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और पर्यटकों को नई सुविधा।

सीसी रोड और शेड निर्माण की बड़ी घोषणाएं
तिब्बती सहकारी समिति की मांग पर मुख्यमंत्री ने मैनपाट के सैला रिसॉर्ट से बौद्ध मंदिर तक सीसी रोड के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये और प्राचीन बौद्ध मंदिर में शेड बनाने के लिए 20 लाख रुपये देने की घोषणा की।

पारंपरिक स्वागत से गूंजा मैनपाट
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का पारंपरिक तिब्बती रीति-रिवाजों से स्वागत किया गया। लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर उनका अभिनंदन किया, जिससे पूरा माहौल उल्लासमय हो गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पौधरोपण भी किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

मंच पर अनेक जनप्रतिनिधि और तिब्बती समाज के लोग मौजूद
इस अवसर पर सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, कलेक्टर विलास भोसकर, सेटलमेंट अधिकारी स्वांग यांग्सो, तिब्बती सहकारी समिति के अध्यक्ष तामदिंग सेरिंग, मठ प्रमुख लामा दुब्जे और लामा जिनपा सहित तिब्बती समुदाय के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


Related Articles