हर महीने की पहली तारीख अपने साथ बहुत सारे बदलाव भी लेकर आती है लेकिन अक्सर लोगों को इनकी जानकारी ना होने से भारी नुकसाान उठाना पड़ता है इसलिए यहां हम आपको बताते है कि आज से क्या-क्या नियम बदल गए हैं क्योंकि नए बदलाव सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे।
LPG का दाम (New Rules)
हर महीने की पहली तारीख तो एलपीजी के दामों में बदलाव होता है, आज भी ये चेंज हुआ है। इंडियन ऑयल ने गैस सिलेंडर के दाम अपडेट कर दिए हैं, आज से कमर्शियल सिलेंडर 17 रु सस्ता हो गया है।हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं हुआ है। मालूम हो कि 8 अप्रैल को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये बढ़ोतरी की गई थी जिसके बाद अब 14 किलोग्राम का गैस सिलेंडर 853 रुपये हो गया है।
ATM से पैसे निकालना होगा महंगा
1 मई 2025 यानी कि आज से एटीएम से पैसे निकालने पर फ्री ट्रांजेक्शन की लिमिट खत्म हो गई है। अब आपको एटीएम से पैसे निकालने के लिए 19 रुपए देने होंगे, तो वहींबैलेंस चेक करने के लिए भी भुगतान देने होंगे।
रेलवे टिकट बुकिंग के नियम बदल गए (New Rules)
आज से ट्रेन के टिकट बुकिंग के नियम भी बदल गए हैं। अब वेटिंग क्लीयर नहीं होने पर आप ट्रैवल नहीं कर पाएंगे, वेटिंग टिकट केवल जनरल कोच के लिए ही वैलिड होगी, कहने का मतलब ये है कि अब आप वेटिंग टिकट लेकर स्लीपर या एसी कोच में घुस नहीं पाएंगे।
आरआरबी योजना लागू (New Rules)
आज से एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) योजना लागू हो गई है, आपको बता दें कि ये केंद्रीय वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग की सुधार योजना है, जिसके तहत सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को एक साथ जोड़कर एक बड़ा बैंक बनाया गया है। RRB एमपी, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, यूपी, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात , जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक में आज से ये स्कीम लागू हो गई है।
FD और Savings अकाउंट (New Rules)
आज से FD और Savings अकाउंट की रेट्स में भी बदलाव हो गए हैं, हाल ही में आरबीआई रेपो रेट कम किए है, जिसके बाद अधिकांश बैकों ने अपने FD और Savings अकाउंट के ब्याज में बदलाव किए हैं।