New CG Song: श्रेया राजपूत की नई उड़ान, छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम नैना कटारी 8 अगस्त को होगा रिलीज, जानिए क्या है इसकी खासियत

New CG Song: श्रेया राजपूत की नई उड़ान, छत्तीसगढ़ी म्यूजिक एल्बम नैना कटारी 8 अगस्त को होगा रिलीज, जानिए क्या है इसकी खासियत

रायपुरः छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। म्यूजिक एल्बम “नैना कटारी” 08 अगस्त की सुबह 7 बजे क्रिएटिव विजन के यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर होने जा रहा है। इस एल्बम के माध्यम से उभरती कलाकार श्रेया राजपूत एक बार फिर दर्शकों के दिलों को छूने आ रही हैं। छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में नए प्रयोगों और युवा प्रतिभाओं को मंच देने के लिए अलग पहचान रखने वाले क्रिएटिव विजन इस बार भी दर्शकों के लिए कुछ नया और भावनात्मक लेकर आया है। गीत के रचनाकार और संगीतकार विष्णु कोठारी ने छत्तीसगढ़ी लोकधुनों को आधुनिक संगीत में पिरोकर एक नया स्वाद तैयार किया है। संगीत संयोजन की ज़िम्मेदारी हितेंद्र वर्मा ने संभाली है, जिन्होंने इस गाने को पूरी तरह प्रोफेशनल टच दिया। अपनी सधी हुई दृष्टि और शानदार विजुअल प्रेजेंटेशन के लिए अलग पहचान रखने वाले चंदन दीप इसे निर्देशित कर रहे हैं। कैमरामैन राजू देवदास ने वीडियो को आकर्षक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिकॉर्डिंग क्रिएटिव विजन स्टूडियो में की गई, जिससे तकनीकी गुणवत्ता उच्च स्तर पर बनी रही।

सुनील सोनी और मोनिका वर्मा बिखेरेंगे अपने आवाज का जादू

मशहूर सिंगर सुनील सोनी और मोनिका वर्मा ने अपनी दमदार आवाज़ों से गीत में जान डाल दी है।एल्बम की स्टार कास्ट में सबसे बड़ी चर्चा अभिनेत्री श्रेया राजपूत और अभिनेता भूपेश लीलहारे को लेकर है। श्रेया का यह दूसरा एल्बम है, लेकिन दर्शकों और इंडस्ट्री के जानकार मानते हैं कि उनके व्यक्तित्व में एक सादगी और आत्मीयता है जो उन्हें भीड़ से अलग बनाती है। वे बिना किसी घमंड के अपने काम के प्रति पूरी ईमानदारी और समर्पण से लगी रहती हैं। यह गुण आज के समय में कम देखने को मिलता है। उनके करीबी बताते हैं कि श्रेया न सिर्फ अच्छी कलाकार हैं, बल्कि बेहद सहज और सौम्य स्वभाव की इंसान भी हैं।

निर्माता दिग्विजय वर्मा ने कही ये बात

एल्बम के निर्माता दिग्विजय वर्मा ने कहा “हम हमेशा छत्तीसगढ़ की नई प्रतिभाओं को मौका देते रहे हैं। नैना कटारी में भी हमने यह कोशिश की है कि लोकसंस्कृति और युवा ऊर्जा का अनूठा संगम दिखाया जाए। हमें पूरा विश्वास है कि दर्शकों को यह प्रोजेक्ट बहुत पसंद आएगा।” विजुअल में पारंपरिक छत्तीसगढ़ी परिधान, गांव की पृष्ठभूमि, और मनमोहक नृत्य झलकियां भी दिखाई जाएंगी। गीत में एक तरफ रोमांस की कोमलता है, तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ी माटी की खुशबू भी बरकरार रखी गई है। एल्बम की रिलीज़ से पहले यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इसके प्रोमोशन ने जोर पकड़ लिया है। वीडियो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता लगातार बढ़ती जा रही है।


Related Articles