रायपुर, 16 जून 2025: छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र के शुभारंभ के अवसर पर पूरे राज्य में “शाला प्रवेश उत्सव” बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य हर बच्चे को स्कूल से जोड़ना और शिक्षा को प्रोत्साहन देना है। राजधानी रायपुर के स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट विद्यालय, फाफाडीह में उत्सव का आयोजन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुरंदर मिश्रा ने नवप्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाई, उपहार वितरित किए और उन्हें नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रेरित किया। बच्चों की हौसलाआफजाई करते हुए उन्होंने शिक्षा को समाज की असली ताकत बताया।
Read More : रायपुर में पकड़ी गई 105 लीटर विदेशी शराब, आबकारी विभाग ने आरोपी को भी दबोचा
इस अवसर पर एसएमडीसी अध्यक्ष संजय जोशी और विद्यालय की प्राचार्य राशि मैडम भी उपस्थित थीं। बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के सभी जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखकर “शाला प्रवेश उत्सव” में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया है, ताकि “कोई भी बच्चा विद्यालय से वंचित न रहे।” यह उत्सव छात्रों के लिए एक उत्साहजनक शुरुआत बनकर सामने आया है।