नेपाल में एक भीषण बस दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई वहीं 41 अन्य घायल हो गए. मरने वालों में एक आठ साल का बच्चा भी शामिल है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा राजधानी काठमांडू से 20 किलोमीटर दक्षिण में दक्षिणकाली नगरपालिका के फरपिंग क्षेत्र में हुआ. पुलिस के मुताबिक एक स्कूल बस के पहाड़ी सड़क से 150 मीटर नीचे गिर जाने से यह हादसा हुआ. इस दौरान मैके पर चीख पुकार मच गई.
Read More : करोड़ों किसानों के लिए खुशखबरी: इस दिन आएगी पीएम किसान की 19वीं किस्त, चेक करें डिटेल
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बस के सड़क से 150 मीटर नीचे गिरने से वाहन के 35 साल के चालक और आठ साल के लड़के की मौत हो गई, जबकि 41 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 3 से 12 साल की उम्र के 41 छात्र, एक शिक्षक सवार थे. हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई है. जिन 2 लोगों की मौत हुई है उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.
घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया
पुलिस ने बताया कि मामूली रूप से जख्मी हुए आठ छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, वहीं बाकी 32 छात्रों और शिक्षक को काठमांडू के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने कड़ी मशक्कत से लोगों को बाहर निकाला गया, इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये हादसा कैसे हुआ है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बस का बैलेंस बिगड़ने के चलते ड्राइवर का नियंत्रण का खो गया और बस पहाड़ी से नीचे गिर गई. वहीं पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि कहीं वाहन तेज गति में तो नहीं था. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है