बीजापुर में नक्‍सली हमला, नेशनल हाइवे में विस्‍फोट कर वाहन को उड़ाया, कई जवान बुरी तरह घायल

बीजापुर में नक्‍सली हमला, नेशनल हाइवे में विस्‍फोट कर वाहन को उड़ाया, कई जवान बुरी तरह घायल

बीजापुर. भोपालपट्टनम नेशनल हाइवे पर नक्सलियों ने जवानों के पिकअप वाहन को निशाना बनाकर बड़ा विस्फोट किया है. यह बड़ा ताकतवर विस्‍फोट था जिससे सड़क पर बड़ा सा गड्ढा बन गया और वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त है. इस इलाके को पुलिस और सेना के जवानों ने घेर लिया है और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं बताया जा रहा है कि इस गोरला नाले के पास की घटना में कुछ जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को तुरंत अस्‍पताल पहुंचाया गया और उनका इलाज किया गया.

सूत्रों का दावा है कि विस्फोट के बाद जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की थी. अब इलाके में भारी संख्‍या में जवान पहुंच चुके हैं. एसपी जितेंद्र यादव ने हमले की पुष्टि करते हुए बताया है कि इसमें 2 जवान घायल हुए हैं. दरअसल इस वाहन में सवार सभी जवान एसटीएफ के थे. ये सभी एक सर्च आपरेशन से लौट रहे थे, तभी नक्‍सलियों ने सड़क पर लगाए गए बम में विस्‍फोट कर दिया. उन्‍होंने कहा कि शक्तिशाली विस्‍फोट में सड़क बुरी तरह उखड़ गई और पिकअप को क्षति पहुंची है. शुक्र की बात है कि इसमें किसी जवान के शहीद होने की बुरी खबर नहीं है. हालांकि जवानों को चोटें आईं हैं.

उन्‍होंने बताया कि भोपालपटनम से बीजापुर की तरफ लगभग 10 किमी आगे ये ब्लास्ट हुआ है. यह घटना रविवार को सीआरपीएफ के जवानों को निशाना बनाने के लिए साजिश के तहत की गई. सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल भोपालपटनम में इलाज जारी है. इससे पहले पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के काफिले को नक्सलियों ने इसी मार्ग पर निशाना बनाया था. इधर, सरकारी सूत्रों का कहना है कि नक्‍सली घबराए गए हैं. यहां आज 22 नक्‍सलियों ने सरेंडर किया है और लगातार नक्‍सली सरेंडर कर रहे हैं. 2026 तक नक्‍सली खात्‍मे का अभियान जारी है, जो बोली से समझ रहे हैं; उन्‍हें सरकारी मुख्‍य धारा में ला रही है, लेकिन जो अभी भी बारूद गोली ही चला रहे हैं, उन्‍हें उसी तरह से जवाब दिया जा रहा है.


Related Articles