Naxal Chief Basav Raju killed in Abujhmad Encounter : बीजापुर। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ एनकाउंटर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलियों के चीफ बसव राजू को ढेर कर दिया है। नक्सल चीफ पर एक करोड़ रुपए का इनाम रखा गया था। जानकारी के मुताबिक, मृतक नक्सल चीफ बसव राजू बीटेक करने के बाद नक्सली संगठन से जुड़ा था।
