Navratri 2025: शिप्रा सनसिटी में स्वप्नलोक थीम पर सजा भव्य दुर्गा पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी छटा

Navratri 2025: शिप्रा सनसिटी में स्वप्नलोक थीम पर सजा भव्य दुर्गा पंडाल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी छटा

गाजियाबाद। इंदिरापुरम की शिप्रा सनसिटी के सेंट्रल पार्क में नवरात्रि के अवसर पर इस बार श्रद्धालुओं को कुछ खास देखने को मिलेगा। Bongotoru बोंगोतुरु समिति द्वारा स्वप्नलोक की थीम पर भव्य दुर्गा पंडाल सजाया गया है। यहां धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है।

भव्य पंडाल और सजावट से खिंचेगी श्रद्धालुओं की नजर

पंडाल को ‘स्वप्नलोक’ की थीम पर सजाया गया है, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा पूरे वैभव के साथ विराजमान होगी। इस खास आयोजन के लिए विशाल मंच, एलईडी स्क्रीन और शानदार म्यूजिक सिस्टम की व्यवस्था की गई है। नवरात्रि के दौरान यहां धार्मिक माहौल के साथ आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। समिति के अनुसार इस वर्ष आयोजन को और भी विशेष बनाया गया है, क्योंकि यह कार्यक्रम अपने 25वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

हर शाम होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

आयोजन में हर शाम 7 बजे से 10 बजे तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इन कार्यक्रमों में बॉलीवुड सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। खास बात यह है कि आज बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री भी पंडाल में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगी। नृत्य, संगीत और पारंपरिक प्रस्तुतियों से भरे इन कार्यक्रमों का आनंद श्रद्धालुओं और दर्शकों को लगातार नौ दिनों तक मिलेगा।

Read More : CG News: सरकारी लापरवाही से कबाड़ हो रही बेटियों की साइकिलें, गरियाबंद में सरस्वती साइकिल योजना की असलियत उजागर

बंगाली समाज और अन्य राज्यों के लोगों की भागीदारी

यह आयोजन केवल गाजियाबाद तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें छत्तीसगढ़ सहित देशभर के बंगाली समाज के लोग मिलकर हिस्सा लेते हैं। समिति के अध्यक्ष और सदस्य पिछले एक महीने से इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं। पंडाल की सजावट से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया गया है। आयोजकों का कहना है कि यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को एक मंच पर जोड़ने और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का अवसर भी प्रदान करता है।

फूड स्टॉल्स और विशेष आकर्षण

श्रद्धालुओं और दर्शकों की सुविधा के लिए पार्क परिसर में कई फूड स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहां विभिन्न व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकेगा। चाट-पकौड़ी से लेकर बंगाली मिठाइयों तक का आनंद लोगों को मिलेगा। समिति ने बताया कि 25वें वर्षगांठ पर विशेष साज-सज्जा और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम इस आयोजन को और भी यादगार बना देंगे।


Related Articles