Nava Raipur Premier League 2026 : शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहुंचे वन विभाग और आरडीए-11, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

Nava Raipur Premier League 2026 : शानदार प्रदर्शन के बाद फाइनल में पहुंचे वन विभाग और आरडीए-11, रोमांचक मुकाबले की उम्मीद

नवा रायपुर। नवा रायपुर में आयोजित नवा रायपुर प्रीमियर लीग (NPL) 2026 अपने रोमांचक दौर में पहुंच चुकी है। प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के बीच खेले गए मुकाबलों ने दर्शकों को भरपूर उत्साह, रणनीति और कड़ा संघर्ष देखने का मौका दिया। दिनभर चले मैचों में कुल चार मुकाबले खेले गए, जिनके परिणामस्वरूप फाइनल मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई है।

क्वार्टर फाइनल में वन विभाग की शानदार जीत

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कोष लेखा विभाग और वन विभाग आमने-सामने रहे। कोष लेखा विभाग पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर केवल 34 रन ही बना सका। टीम की ओर से दुर्गेश ने 15 और दुधारू ने 6 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए वन विभाग ने 2 विकेट खोकर 38 रन बनाते हुए आसान जीत दर्ज की। शानदार प्रदर्शन के लिए मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आरडीए ने पर्यावरण बोर्ड को हराया

दूसरे मुकाबले में रायपुर विकास प्राधिकरण (RDA) और छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण बोर्ड की टीमें भिड़ीं। आरडीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 78 रन बनाए। छन्नू और त्रिभुवन ने 44 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जवाब में पर्यावरण बोर्ड की टीम 9 विकेट पर 58 रन ही बना सकी। आरडीए के मनोज ने 2 रन देकर 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हासिल किया।

सेमीफाइनल में वन विभाग का दबदबा

सेमीफाइनल मुकाबले में वन विभाग और मंत्रालय महानदी-11 आमने-सामने रहे। वन विभाग ने 6 विकेट पर 120 रन बनाए, जिसमें मनोज सिंह के 54 और यशवंत ठाकुर के 20 रन शामिल रहे। महानदी-11 की टीम 64 रन पर सिमट गई। घातक गेंदबाजी और बेहतरीन फील्डिंग के दम पर वन विभाग ने फाइनल में प्रवेश किया। मनोज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आरडीए-11 ने भी फाइनल में बनाई जगह

दूसरे सेमीफाइनल में आरडीए-11 ने कृषि विभाग को हराया। आरडीए ने 3 विकेट पर 100 रन बनाए, जिसमें विजय के 46 रन अहम रहे।
कृषि विभाग की टीम 94 रन ही बना सकी। विजय को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

आयोजन समिति और खिलाड़ियों में उत्साह

आयोजन समिति ने बताया कि फाइनल मुकाबला वन विभाग और आरडीए-11 के बीच खेला जाएगा। समिति के संयोजक कमल वर्मा ने कहा कि यह आयोजन कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए बेहद उपयोगी साबित हो रहा है। इस अवसर पर सह-संयोजक जय कुमार साहू, संतोष कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Related Articles