रायपुर। राष्ट्रीय अकादमी सीमा शुल्क, अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स (NACIN), क्षेत्रीय परिसर रायपुर द्वारा शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक, रायपुर के छात्रों के लिए “Cyber Security and Threats” विषय पर एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को तेजी से बढ़ते डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना तथा उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक जानकारी और सावधानियों से सशक्त बनाना था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया और साइबर सुरक्षा से जुड़े विषयों में गहरी रुचि दिखाई।
कार्यशाला के दौरान छात्रों को वर्तमान समय में प्रचलित साइबर खतरों, ऑनलाइन धोखाधड़ी के विभिन्न तरीकों, डेटा चोरी, सोशल मीडिया से जुड़ी सुरक्षा चुनौतियों तथा सुरक्षित इंटरनेट उपयोग के व्यावहारिक उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। NACIN की साइबर फॉरेंसिक एंड लॉ एक्सपर्ट सोनाली गुहा ने साइबर अपराधों की वास्तविक घटनाओं के उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया और बताया कि किस प्रकार छोटी-सी लापरवाही बड़े आर्थिक और व्यक्तिगत नुकसान का कारण बन सकती है। उन्होंने साइबर कानूनों, डिजिटल साक्ष्य और कानूनी प्रक्रियाओं पर भी प्रकाश डाला।
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर अजय भटकर एवं इंस्पेक्टर शानू कुमार भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए सतर्कता और जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार अपनाने की सलाह दी। कार्यशाला के अंत में छात्रों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विशेषज्ञों ने विस्तार से उत्तर दिया, जिससे विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान हुआ और उनमें आत्मविश्वास बढ़ा।
NACIN रायपुर द्वारा आयोजित इस प्रकार की जागरूकता कार्यशालाओं का उद्देश्य युवाओं को डिजिटल रूप से सुरक्षित, सतर्क और जिम्मेदार नागरिक बनाना है, ताकि वे तकनीक का उपयोग सकारात्मक और सुरक्षित तरीके से कर सकें। कार्यक्रम में शासकीय सह-शिक्षा पॉलिटेक्निक, रायपुर के समस्त स्टाफ की सक्रिय सहभागिता रही, जिसमें अल्पना ओबेरॉय (विभागाध्यक्ष, मेकेनिकल), डॉ. शामीन बानो (व्याख्याता, अंग्रेजी), टुकेश सिंह ठाकुर (व्याख्याता, मैकेनिकल), ज्योति (व्याख्याता, गणित) सहित सभी अंशकालीन व्याख्याता उपस्थित रहे।

