अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक है. पर्दे पर उन्हें एक्टिंग करते हुए 50 साल से ज्यादा का समय गुजर चुका है और आज भी वो अपने एक्टिंग से लोगों को तालियां पीटने पर मजबूर कर देते हैं.82 साल के बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी पोस्ट के साथ अक्सर लोगों को हैरत में डालने वाले अमिताभ ने अपनी एक पोस्ट से फिर सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.
अमिताभ बच्चन अपने दिल की बातों को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. उन्होंने हाल ही में बेटे और अपने उत्तराधिकारी होने को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसको देख फैंस परेशान हो गए और पूछ रहे हैं कि आखिर वह कहना क्या चाहते हैं.
अमिताभ बच्चन का क्रिप्टिक पोस्ट
अमिताभ ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे, जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे वो मेरे बेटे होंगे. पूज्य बाबूजी के शब्द. और अभिषेक उसे निभा रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा- ‘नीचे भी पढ़िए, एक नई शुरुआत’.

अमिताभ का पोस्ट
अमिताभ ने बताया क्यों किया पोस्ट
अमिताभ को अंदाजा था कि इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों का दिमाग चकरा जाएगा. इसलिए उन्होंने इस पोस्ट को करने का कारण भी आगे बता दिया. अभिषेक कर रहे हैं नई शुरुआत
दरअसल, अभिषेक ने हाल यूरोपियन टी-20 क्रिकेट लीग से हाथ मिलाया है. वह इस लीग के को-फाउंडर और प्रमोटर हैं. इस लीग की यूरोप में 15 जुलाई से शुरुआत हो रही है, जिसमें तीन देशों की 6 टीमें भाग लेंगी. अमिताभ ने इसी नई शुरुआत को लेकर बेटे और उत्तराधिकारी वाला पोस्ट किया.