MY Hospital News: अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा, दो नवजात शिशु को चूहों ने कुतरा…

MY Hospital News: अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा, दो नवजात शिशु को चूहों ने कुतरा…

MY Hospital News: इंदौर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव (MYH) अस्पताल से एक बेहद चौंकाने और चिंताजनक लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (NICU) में भर्ती दो नवजात शिशुओं को चूहों ने काट लिया। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चों का जन्म कुछ ही दिन पहले हुआ था और उन्हें विशेष देखभाल के लिए NICU वार्ड में भर्ती किया गया था। रविवार को पहले एक नवजात को चूहे ने बुरी तरह जख्मी कर दिया, जिसके बाद उसका इलाज शुरू किया गया। लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि सोमवार को एक और नवजात को चूहे ने निशाना बना लिया।

गलती अस्पताल की और सजा मरीजो को

MY Hospital News: अस्पताल परिसर में चूहों की समस्या कोई नई नहीं है। लंबे समय से इसको लेकर शिकायतें मिलती रही हैं। NICU जैसी अत्यधिक संवेदनशील यूनिट में भी चूहों की मौजूदगी गंभीर लापरवाही को उजागर करती है। घटना के सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया है और पेस्ट कंट्रोल की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। NICU में विशेष रूप से चूहों की आवाजाही रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। डॉक्टरों ने तुरंत सीनियर स्टाफ को सूचित किया, जिसके बाद वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शिशुओं की स्थिति की जांच की। फिलहाल दोनों नवजातों का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्वास्थ्य स्थिति की निगरानी कर रही है।

Read More: कहर बनकर बरस रहा मानसून, कई राज्यों में बारिश ने मचाई भारी तबाही, पानी में डूबी सड़कें

अस्पताल है या चूहों का घर

MY Hospital News: अस्पताल स्टाफ का कहना है कि मरीजों से मिलने आने वाले परिजन अक्सर खाने-पीने की चीजें लेकर वार्ड में पहुंच जाते हैं, जिससे चूहों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पहले भी अस्पताल में पेस्ट कंट्रोल कराया गया था, लेकिन अब दोबारा इसे और सख्ती से लागू किया जा रहा है।
यह घटना न सिर्फ अस्पताल की लापरवाही को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि इतने संवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम क्यों नहीं किए गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोका जाएगा।


Related Articles