XChat platform Update: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ढेरों यूजर्स एक्टिव रहते है। ऐसे में हाल में टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने दमदार फीचर वाला Xchat feature लॉन्च किया है जिसमें आपको दमदार वीडियो कॉलिंग चैटिंग से लेकर कई फीचर मिलते हैं। कैसा है मस्क का यह फीचर…
जानिए कैसा है Xchat फीचर
आपको बताते चलें कि, अपने नए फीचर Xchat को लेकर एलन मस्क ने जानकारी दी है। एक्स पोस्ट में बताया कि XChat में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन मिलेगा। यानी इसमें आपकी चैट पूरी तरह सेफ रहेगी। कोई भी उसे हैक या लीक नहीं कर पाएगा। इसके अलावा इसमें आपको वैनिशिंग मैसेज (यानी एक तय समय बाद खुद ही गायब हो जाने वाले मैसेज) का ऑप्शन भी मिलेगा।
Bitcoin जैसे प्रोटोकॉल का हुआ इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, इस खास तरह के फीचर में Bitcoin जैसी सिक्योरिटी, Rust टेक्नोलॉजी पर बने XChat को Rust नाम की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसे Bitcoin जैसे एन्क्रिप्शन प्रोटोकॉल का इस्तेमाल हुआ है यानि आपकी प्राइवेसी पूरी तरह से सुरक्षित रहने वाली है।
कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल
आपको बताते चलें कि, एलन मस्क का यह प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए फ्रेंडली बनाया गया है। बीट वर्जन और पेड सब्सक्राइबर के लिए शुरू किया गया है. अगर आपके X ऐप में लेफ्ट साइडबार में XChat का ऑप्शन दिखता है। यानी आप इसका इस्तेमाल करने के लिए 4 अंकों का पिन डालकर साइन अप कर सकते हैं। कोई परेशानी आए तो यह आपके लिए तैयार नहीं हुआ है।