मुंगेली, त्रिलोक कोशले। 37वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत मुंगेली जिले में यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को दाऊपारा चौक एवं पड़ाव चौक बाजार क्षेत्र में सड़क सुरक्षा पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित वाहन परिचालन के प्रति लोगों को प्रेरित करना रहा। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे की हालत में वाहन चलाने, हेलमेट का उपयोग न करने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने, सीटबेल्ट न लगाने तथा अन्य लापरवाहियों से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े नियमों, दुर्घटना के बाद मिलने वाले मुआवजा प्रावधानों एवं त्वरित सहायता के महत्व की भी जानकारी दी गई। यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की कि किसी सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायल व्यक्ति की तत्काल सहायता करें, ताकि समय पर उपचार मिलने से उसकी जान बचाई जा सके।
यातायात पुलिस ने यह भी कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए केवल प्रशासनिक प्रयास पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि आम जनता की सक्रिय सहभागिता भी बेहद जरूरी है। लोगों से वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के आवश्यक दस्तावेज साथ रखने और यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने की अपील की गई।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी महेश मिश्रा, एएसआई के.पी. जायसवाल, विजय राजपूत, यशवंत राजपूत, सीताराम बर्मन सहित यातायात विभाग का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए क्षेत्र में लोगों की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी, जिससे जागरूकता अभियान को सकारात्मक प्रतिसाद मिला।

