MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। आज गुरुवार को जबलपुर-छिंदवाड़ा समेत 20 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में 24 घंटे में 4.5 इंच पानी गिरने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश में अभी मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय हैं। जिससे अगले चार दिन तक कहीं अति भारी तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।
आज इन जिलों में अलर्ट
गुरुवार को जबलपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, छतरपुर, दमोह, नरसिंहपुर, पांढुर्णा, पन्ना, कटनी, जबलपुर, सिवनी, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, बालाघाट और मंडला में भारी बारिश का दौर बना रहेगा। इन जिलों में अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता है।
बुधवार को भी बरसा बादल
बारिश के स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई। नर्मदापुरम के इटारसी में बाढ़ जैसे हालात रहे। छिंदवाड़ा में 9 घंटे में 2.1 इंच, गुना में 1.8 इंच, नर्मदापुरम-ग्वालियर में 1.5 इंच, शाजापुर में 1.2 इंच और शिवपुरी में पौन इंच बारिश हुई। दर्ज की गई।
इस मानसून में 21.1 इंच बारिश
आपको बता दें कि इस बार के मानसूनी सीजन में औसत 21.1 इंच बारिश हो चुकी है। जबकि अब तक 14.1 इंच बारिश होनी थी। इस हिसाब से 7.3 इंच बारिश अधिक हो चुकी है, जो 53% ज्यादा है।