भोपालः MP Rojgar Samachar रोजगार की तलाश कर रहे मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, राजधानी भोपाल में 10 फरवरी को युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन किया जा रहा है। इसमें 50 मल्टिनेशनल कंपनियां एवं 10 स्वरोजगार से संबंधित संस्थायें शामिल होगी।
MP Rojgar Samachar राजधानी भोपाल के जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि युवा संगम (रोजगार मेला) का आयोजन 10 फरवरी 2025 को प्रातः 8:30 बजे से कैरियर कॉलेज केम्पस गोविन्दपुरा में किया जा रहा है। उन्होंने मध्यप्रदेश के सभी बेरोजगार आवेदक, आवेदिकाओं से अपील की है कि वे अपने समस्त मूल प्रमाण – पत्रों एवं अपना बायोडाटा सहित साक्षात्कार के लिए 10 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे उपस्थित होकर युवा संगम रोजगार मेला का सुनहरा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त सकते है।
उन्होंने बताया कि भर्ती कंपनियों द्वारा अपनी शर्तों पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय, कंपनी से समस्त जानकारी स्वंय प्राप्त करें। युवा संगम रोजगार मेले की अधिक जानकारी के जिला रोजगार कार्यालय, भोपाल के दूरभाष क्रमांक- 0755-2661344 प्राप्त कर सकते है।