MP News : सरकारी योजना, धांधली और पैसों का बंदरबांट, मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में कुछ ऐसा ही चल रहा है। यहां से एक बार फिर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दो पेज की फोटो कॉपी के 4 हजार रुपए का भुगतान किया गया है। सरपंच-सचिव ने अपनी मोहर लगाकर इस बिल को पास भी करा दिया। सोशल मीडिया पर बिल का फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। बिल का फोटो वायरल होने के बाद अब हड़कंप मचा हुआ है।
मामला जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत कुदरी का है। यहां सचिव और सरपंच की मिलीभगत से एक ऐसा बिल पास किया गया है, जिसे देखकर हर कोई भी हैरान है। बिल के अनुसार केवल दो पेज की फोटो कॉपी कराने के लिए 2000 रुपये प्रति की दर से 4000 रुपये का किया गया है। इसके साथ ही और भी सामग्री का जिक्र किया गया है। हैरत की बात तो यह कि इस बिल को सरपंच-सचिव ने अपनी मोहर लगाकर पास भी करा दिया।
Read More : नशे में धुत सचिव का कारनामा…हार्टअटैक जैसी हरकत कर ग्रामीणों को डराता, बोला- जरूरत है तो घर आ जाओ
आमतौर पर फोटो कॉपी 2 रुपये में हो जाती है, लेकिन यहां हजारों रुपये भुगतान किया गया है, जो पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करता है। शहडोल का यह कोई पहला मामला नहीं है। जब पंचायतों ने सरकारी योजनाओं और राशि का दुरुपयोग किया हो, इसके पहले यहां 4 लीटर पेंट से पुताई के नाम पर 168 मजदूर और 68 राज मिस्त्री लगाकर एक लाख सात हजार का बिल पास कराया, फिर जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत एक घंटे की चौपाल में 13 काजू-बादाम, 6 लीटर दूध और 5 किलो चीनी का बिल बनाकर सरकारी खजाने को लुटा गया। वही इस मामले में शहडोल कलेक्टर केदार सिंह का कहना है कि क्वांटिटी 2000 और दर 2 रु लिखने में त्रुटि हो गई होगी, लेकिन मामले की जांच कराई जाएगी।