MP News: हटाए गए इन दो जिलों के एसपी, आईजी और डीआईजी पर भी गिरी गाज, इस वजह से सीएम ने खुद लिया एक्शन

MP News: हटाए गए इन दो जिलों के एसपी, आईजी और डीआईजी पर भी गिरी गाज, इस वजह से सीएम ने खुद लिया एक्शन

मध्यप्रदेश में सीएम मोहन यादव ने एक बड़ा एक्शन लिया है। सीएम ने कटनी और दतिया जिले के एसपी को हटा दिया है। इसके साथ ही चंबल आईजी और डीआईजी को पर भी ये एक्शन लिया गया है। सीएम यादव ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

MP News उन्होंने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि कटनी के पुलिस अधीक्षक और दतिया के पुलिस अधीक्षक तथा आईजी, डीआईजी चंबल रेंज द्वारा ऐसा व्‍यवहार किया गया, जो लोकसेवा में खेदजनक है। इस कारण इन्‍हें तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये हैं। बताया जा रहा है कि दतिया में SP और IG और DIG के बीच एयरपोर्ट के भीतर भीड़ घुसने की बात पर बहस हुई थी। सीएम को इस बात की जानकारी मिलने के बाद सभी अधिकारियों को हटा दिया है।


Related Articles