MP News: अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने मांगा पिता के शव का आधा हिस्सा, देश में पहली बार सामने आया ऐसा मामला

MP News: अंतिम संस्कार को लेकर भाइयों में हुआ झगड़ा, बड़े भाई ने मांगा पिता के शव का आधा हिस्सा, देश में पहली बार सामने आया ऐसा मामला

टीकमगढ़: MP News मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, दरअसल पिता के अंतिम संस्कार को लेकर दो भाइयों में विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई ने पिता के शव का आधा हिस्सा मांग लिया. मामला लिधोराताल गांव का है, जो जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर है.

Read More : विराट कोहली ने फैंस को अपने घर के अंदर बुलाकर उनके साथ बातचीत की और तस्वीरें खिंचवाई

MP News रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, 84 साल के ध्यानी सिंह घोष काफी समय से बीमार थे और रविवार को उनका निधन हो गया, वह अपने छोटे बेटे देशराज के साथ रहते थे. जब बड़े बेटे किशन को पिता के निधन की सूचना मिली तो वह गांव पहुंच गया. गांव पहुंचते ही किशन ने कि कहा कि वही अपने पिता का अंतिम संस्कार करेगा, जबकि छोटे बेटे देशराज ने दावा किया कि उनके पिता की इच्छा थी कि वह उनका अंतिम संस्कार करे. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में तीखी बहस होने लगी.

Read More : Delhi Election 2025 : ‘थाली-घंटी बजाते हुए वोट डालने जाएं’…PM मोदी ने BJP कार्यकर्ताओं-समर्थकों से की खास अपील

बुलानी पड़ी पुलिस

गांववालों ने जब मामला बढ़ते देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह डांगी ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि किशन नशे की हालत में था और उसने विवादित मांग रख दी कि शव को आधा-आधा बांट दिया जाए ताकि दोनों भाई अपने-अपने हिस्से का अंतिम संस्कार कर सकें.

पुलिस ने समझाकर मामला सुलझाया

पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए किशन को समझाने की कोशिश की. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उसे समझाने में सफल रही और वह शांत होकर वहां से चला गया. इसके बाद छोटे बेटे देशराज ने पिता का अंतिम संस्कार पूरा किया. यह घटना गांव भर में चर्चा का विषय बन गई. स्थानीय लोग भी हैरान थे कि एक बेटा अपने पिता के शव को बांटने की मांग कैसे कर सकता है.


Related Articles