MP News: IAS संतोष वर्मा के खिलाफ एकजुट हुआ ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा, मुख्यमंत्री निवास के घेराव की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

MP News: IAS संतोष वर्मा के खिलाफ एकजुट हुआ ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा, मुख्यमंत्री निवास के घेराव की तैयारी, पढ़ें पूरी खबर

MP Bhopal News: भोपाल। IAS संतोष वर्मा का विवाद इन दिनों मध्यप्रदेश की सबसे चर्चित घटनाओं में शामिल है। एक बयान से शुरू हुआ मामला अब इतना बढ़ चुका है कि सड़क से लेकर सरकार तक हर जगह बहस, नाराजगी और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। कब क्या हुआ, किसने क्या कहा, और अब आगे क्या होने वाला है, जानें पूरा मामला..

मध्य प्रदेश के 65 ब्राह्मण संगठनों के संयुक्त मोर्चे ब्राह्मण समाज संयुक्त मोर्चा के संयोजक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 12 दिसंबर को दोपहर 1:30 बजे वल्लभ भवन पर पुजारीयों की नेतृत्व में शंख बजा कर सोई हुई सरकार को जगाने के लिए शंखनाद किया जाएगा।

इसके बाद 12 दिसंबर की शाम 7:30 बजे महाराणा प्रताप नगर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर ब्राह्मण समाज के लोग एकत्र होंगे और शंखनाद कर इस लड़ाई में क्षत्रिय समाज के साथ अन्य समाजों का सहयोगी मांगेंगे।

13 दिसंबर को हर समाज के वर्ग से फोन के माध्यम से और घर-घर जाकर संपर्क साधना जाएगा और उनसे यह सहयोग मांगा जाएगा कि वह 14 तारीख को होने वाले मुख्यमंत्री निवास के घेराव में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो। 14 दिसंबर को दोपहर 12:00 रोशनपुरा से मुख्यमंत्री निवास के लिए कूच किया जाएगा और मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।


Related Articles