देवास: मध्यप्रदेश के देवास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के 4 लोगों जहर खाकर जान दे दी। शनिवार को धोबघट्टा निवासी राधेश्याम कन्नौजे (51), पत्नी रंगू बाई (47), बेटी रेखा (16) व आशा (14) ने जहर खा लिया था। अब इस मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार राधेश्याम कन्नौजे के बेटे का उनकी चाची के अवैध संबंध था और वह उनके साथ भाग गया था। इस घटना के बाद राधेश्याम कन्नौजे को लगातार धमकी दी जा रही थी कि उनकी बेटी को भी भगाकर ले जाया जाएगा। इस धमकी और पारिवारिक दबाव से आहत होकर पूरे परिवार ने आत्मघाती कदम उठा लिया। खेत पर चाय में जहर मिलाकर सभी ने पी लिया। इसके बाद एक-एक चारों की मौत हो गई।
बता दें कि ये मामला जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के धोपघटा गांव का है। जानकारी के मुताबिक 21 जून की रात को गांव के भिलाला समाज के एक परिवार के 4 सदस्य राधेश्याम (50), पत्नी रंगु बाई (48) और दो बेटियां आशा (23) और रेखा ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद सभी को गंभीर हालत में इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां राधेश्याम की रविवार रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि सोमवार को पत्नी रंगु बाई और बेटी आशा और रेखा ने भी दम तोड़ दिया।