MP Naxals Surrender: बालाघाट में 77 लाख के इनामी कबीर ने डाले हथियार, 4 महिला समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर

MP Naxals Surrender: बालाघाट में 77 लाख के इनामी कबीर ने डाले हथियार, 4 महिला समेत 10 नक्सलियों का सरेंडर

MP Naxals Surrender: मध्य प्रदेश के बालाघाट में शनिवार, 6 दिसंबर को नक्सल इतिहास की सबसे बड़ी कार्रवाई सामने आई। यहां एक साथ 10 नक्सलियों ने सरेंडर किया, जिनमें केबी डिवीजन का कुख्यात लीडर कबीर (इनाम 77 लाख) भी शामिल है। सरेंडर करने वालों में 4 महिला और 6 पुरुष नक्सली शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, मार्च 2026 तक नक्सल खात्मे की डेडलाइन, केंद्र सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और जंगलों में बढ़ते सुरक्षा दबाव के कारण नक्सलियों ने सरेंडर का निर्णय लिया।


Related Articles