भोपालः मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कोलारस विधानसभा से पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता त्यागने को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में अपने स्वास्थ्य खराब होने का हवाला दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा पत्र सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था। हालांकि कुछ देर बाद उन्होंने इसके डिलीट भी कर दिया। रघुवंशी के इस्तीफे के बाद अब मध्यप्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही है।
बताया जा रहा है कि बीतें दिनों कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम के दौरान किसी राजनीतिक मामले को कार्यकर्तां से विवाद हो गया था। इसके अलावा उन पर मनमानी करने भी आरोप लग रहे थे। इस बीच वीरेंद्र का इस्तीफा देना कई सवाल खड़े कर रहा है। जबकि रघुवंशी ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने जीतू पटवारी को लिखे पत्र में कहा है कि अपने स्वास्थ्य ठीक न रहने के कारण राजनीतिक पार्टी का काम करने में असमर्थ हूं। अंत मेरा इस्तीफा स्वीकार कर मेरी सदस्यता निरस्त की जावें।