MP Vidhan Sabha Budget Session 2025 : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है। बजट सत्र की शुरुआत प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से हुई। अभिभाषण के दौरान राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मोहन यादव सरकार की उपलब्धियों गिनाई। इसके अलावा विपक्ष के नेता और विधायक काला मास्क लगाकर सदन पहुंचे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, सरकार सदन में चर्चा करने से मुंह छुपा रही है।
विधानसभा में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्लानिंग की पूरी रूप रेखा सदन के समक्ष रखी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना में वर्त्तमान वित्त वर्ष में 124 किलोमीटर लम्बाई की 66 सड़कों का निर्माण हो। प्रदेश को स्वच्छता की श्रेणी में सात राष्ट्रीय सम्मान मिले है। इंदौर निरंतर देश के सबसे स्वच्छ शहर का गौरव प्राप्त कर रहा है।
राज्यपाल ने आगे कहा कि, पीएम आवास योजना शहरी में प्रथम चरण में 8 लाख 33 हजार आवास बनाकर मध्य प्रदेश देश में द्वतीय स्थान पर है। पीएम आवास योजना शहरी 2 में अगले पांच वर्ष में एक लाख किलो मीटर तक की सड़क बनाने का टारगेट रखा है।
पीएम स्वनिधि योजना में 13 लाख से अधिक लोगों को ऋण दिलवाकर मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर है। मध्यप्रदेश में महत्वपूर्ण नदी जोड़ो परियोजना के क्रियान्वयन की पहल शुरू हुई है। यह परियोजना मध्यप्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करेगी।
काली सिंध परियोजना से राजस्थान को भी लाभ
सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आगे कहा कि, काली सिंध परियोजना से मध्य प्रदेश का बड़ा इलाका लाभान्वित होगा। इस परियोजना से राजस्थान को भी लाभ मिलेगा। ताप्ती बेसिन से भी मध्य प्रदेश के बुरहानपुर और खंडवा जिले को सिंचाई का लाभ मिलेगा।
5 रुपए में स्थाई बिजली बिल कनेक्शन
राज्य सरकार ने बहुआयामी गरीब कल्याण मिशन शुरू किया है। मिशन का उद्देश्य राज्य के गरीब और वंचित वर्ग का आर्थिक उत्थान करते हुए उनकी आय को बढ़ाने की दिशा में काम करना है। सरकार अगले तीन साल में 30 लाख सोलर पंप उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार किसानों को 5 रुपए में स्थाई बिजली बिल कनेक्शन उपलब्ध कराएगी।
प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप के लिए राशि उपलब्ध
प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप के लिए राशि उपलब्ध कराई गई है। महिलाओं के समग्र, सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए देवी अहिल्याबाई सशक्तिकरण मिशन शुरू किया है। इसके तहत पोषण आर्थिक सशक्तिकरण और सुरक्षा जैसे तमाम मुद्दों को सुनिश्चित करना और समाज में उनकी आर्थिक भागीदारी बढ़ाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
कांग्रेस ने की सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग
इससे पहले मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन आज कांग्रेस विधायकों ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक मुंह पर काले नकाब लगाकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर गांधी प्रतिमा पर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा- सरकार चर्चा से मुंह छुपा रही है इसलिए केवल 10 दिन का सत्र बुलाया है। सत्र की अवधि बढ़ाई जाए। वहीं, जबलपुर उत्तर सीट से बीजेपी विधायक अभिलाष पांडे सिर पर गंगाजल लेकर विधानसभा आए।
विधायकों ने लगाए 2939 सवाल सत्र के लिए विधायकों ने 2939 सवाल लगाए हैं। विधानसभा सचिवालय को 1785 सवाल ऑनलाइन मिले हैं जबकि 1154 प्रश्न ऑफलाइन लगाए गए हैं।