छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘माटी’ का मोशन पोस्टर जारी, बस्तर की संस्कृति और लूट के खिलाफ प्रेम की प्रतिरोध गाथा को दिखाएगी फिल्म

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘माटी’ का मोशन पोस्टर जारी, बस्तर की संस्कृति और लूट के खिलाफ प्रेम की प्रतिरोध गाथा को दिखाएगी फिल्म

आज रायपुर प्रेस क्लब में छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नई पहचान देने वाली फीचर फिल्म ‘माटी’ का मोशन पोस्टर भव्य रूप से लॉन्च किया गया। यह पोस्टर छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्मकार सतीश जैन, मनोज वर्मा और रॉकी दासवानी ने जारी किया।

फिल्म माटी बस्तर अंचल की आदिवासी संस्कृति, उनकी अस्मिता और प्राकृतिक संसाधनों की लूट की कहानी को परदे पर उतारती है। “जब संवाद बंदूक की भाषा में होने लगे, तब प्रेम सबसे बड़ा प्रतिरोध बन जाता है” इसी विचारधारा को केंद्र में रखकर यह फिल्म गढ़ी गई है। ‘माटी’ केवल एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि बस्तर की सामाजिक, राजनैतिक और मानवीय त्रासदी का जीवंत चित्रण है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

चंद्रिका फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म के निर्माता संपत झा हैं और निर्देशन की कमान संभाली है अविनाश प्रसाद ने। पटकथा, छायांकन, संपादन और निर्देशन सभी में अविनाश प्रसाद की अहम भूमिका रही है। फिल्म में गीत-संगीत मनोज पाण्डेय, संतोष दानी, यशपाल ठाकुर और दिलीप पाण्डेय ने तैयार किए हैं, वहीं नृत्य निर्देशन राकेश यादव और भूमिका साहा ने किया है। बैकग्राउंड म्यूजिक अमित प्रधान द्वारा और आडियोग्राफी नीरज वर्मा द्वारा की गई है। फिल्म के पोस्टर डिज़ाइन से लेकर डिजिटल प्रचार-प्रसार तक की ज़िम्मेदारी मंडल ग्राफिक्स और क्रिएटिव विजन के दिग्विजय वर्मा ने निभाई है।


Related Articles