मुजफ्फरनगर, 20 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में कथित तौर पर प्रेम संबंधों में बाधा बनने पर एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही दो बच्चों की हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक जिले के भोपा थाना क्षेत्र के रोडकली गांव की एक विवाहिता मुस्कान (24) ने अपने प्रेमी जुनैद के साथ मिलकर अपने दो बच्चों को जहर दे दिया। वह बच्चों को अपने प्रेम संबंध में बाधा मानती थी। मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि जुनैद फरार हो गया है।
Read More : सोनम रघुवंशी से भी खतरनाक निकली ये महिला, पति को ही खरीदवाया जहर, फिर मुर्गा भात में मिलाकर खिलाया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि मुस्कान के दो बच्चों पांच वर्षीय बेटे अरहान और एक वर्षीय बेटी इनाया के शव बृहस्पतिवार को रोडकली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। बाद में उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। एसएसपी ने कहा, ‘जांच के दौरान बच्चों की मां मुस्कान को बच्चों की हत्या में शामिल पाया गया और उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया।’
Read More : दहेज की लालच में व्यापारी ने पत्नी की ली जान, पुलिस से बचने रची खतरनाक साजिश, ऐसे हुआ पर्दाफाश
कुमार ने कहा, ‘आरोपी महिला ने कबूल किया है कि उसके बच्चे प्रेमी जुनैद के साथ नयी जिंदगी शुरू करने में बाधा बन रहे थे, इसलिए उसने बच्चों को मारने का फैसला किया। दोनों बच्चों को जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई।’ पुलिस ने खुलासा किया कि मुस्कान का जुनैद के साथ लंबे समय से अवैध संबंध था। मुस्कान का पति वसीम वर्तमान में चंडीगढ़ में काम करता है। प्रेमी युगल ने कथित तौर पर बच्चों की हत्या करने के बाद ‘हनीमून’ पर जाने की योजना बनाई थी। मुस्कान और उसके प्रेमी जुनैद के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी ने बताया कि मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि जुनैद फिलहाल फरार है और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।