Haryana News : हरियाणा के सोनीपत में एक महिला को कुछ युवकों ने कार से टक्कर मार दी, जिससे महिला कार के बोनट पर गिर गई. युवकों ने कार को रोकने के बजाए उसे करीब 1 किलोमीटर तक दौड़ाया. जब कार की रफ्तार धीमी पड़ी, तो महिला ने कूदकर अपनी जान बचाई. दरअसल, दो छात्रों की इंस्टाग्राम ग्रुप पर बहस होने बाद एक छात्र की मां और उसके भाई के साथ दूसरे पक्ष के छात्रों ने गुंडागर्दी की.
Haryana News : सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित डीएवी स्कूल के सामने इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक, छात्रों को गुटों में इंस्टाग्राम ग्रुप पर बहस हो गई थी. जिसके बाद एक पक्ष के छात्रों ने दूसरे पक्ष के एक छात्र की मां को छात्रों ने कार बोनट पर बैठाकर कई मीटर तक घुमाया. वहीं गाड़ी धीमी हुए तो महिला ने कूद कर अपनी जान बचाई. सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कार की बोनट पर एक महिला को बैठाकर घसीटा जा रहा है. यह झगड़ा दो छात्रों के बीच इंस्टाग्राम ग्रुप पर चैटिंग के दौरान हुई बहस के बाद हुआ. पहले तो इस महिला के दोनों बेटों को पीटा गया और बाद में महिला के साथ बर्बरता की गई. गनीमत रही कि इस हादसे में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जबकि महिला के दोनों बेटों को पीटा गया. वही इस मामले में एक कार के शीशे भी तोड़े गए हैं.
पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप
पीड़ित महिला और उसके बेटों ने बताया कि कुछ युवा आए जिनके साथ इंस्टाग्राम पर कहासुनी हुई थी. उन्होंने हमें पीटा है. पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की, हमें बुरी तरह पीटा गया और कार के बोनट पर बैठाया गया. इतना ही नहीं हमें जान से मारने की कोशिश की गई. उन्होंने कई युवाओं पर गंभीर आरोप लगाए है.