Mama Bhanji Relation मध्य प्रदेश के डबरा से एक मामला सामने आया है, जहां एक जवान भांजी तब फिसल गई जब उसकी नजर अपने चरित्रहीन मामा पर पड़ी. मामा को देखते ही जवान युवती उन्हें दिल दे बैठी और दोनों की प्रेम कहानी इतनी चर्म पर पहुंच गई कि उन्होंने सारी हदें पार कर दी. जब इस प्रेम प्रसंग की भनक युवती के घरवालों को हुई तो दोनों घर से फरार हो गए. बाद में जब लौटकर आए तो थाने पहुंच गए और अपने बालिग होने का प्रमाण दिया. इसके बाद दोनों की फैमिली भी पुलिस के पास पहुंची, जहां दोनों के परिवार को समझा बुझाया गया. आखिरकार मामा-भांजी के प्यार के आगे परिवार को झुकना ही पड़ा. रिश्ते में मामा-भांजी लगने वाले युवक-युवती की मंदिर में शादी करा दी.
घर से भाग गए थे मामा-भांजी
बीते दिनों बिना बताए मामा-भांजी अपने घर से भाग गए थे और अब जब प्रयागराज से लौटकर आए तो थाने पहुंचकर अपने बालिग होने के प्रमाण दिया. भितरवार थाना इलाके की रहने वाली लड़की का शिवपुरी जिले के रामनगर के रहने वाले अवनीश कुशवाह से 2 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती गांव के रिश्ते से अवनीश की भांजी लगती थी. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और वो बीते दिनों 30 मार्च को घरवालों को बिना बताए एक दूसरे के साथ भाग गए. इधर, युवती के घर से भागने उसके परिजन ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई तो पुलिस दोनों की तलाश में जुट गए.
फिर दे दिया सबूत
जब युवक और युवती को पुलिस में शिकायत की बात पता चली तो दोनों गुरुवार को लौटकर सीधे भितरवार थाने पहुंचे. यहां उन्होंने बताया कि वो साथ रहना चाहते हैं. इसलिए भागकर प्रयागराज चले गए थे. उन्होंने अपने बालिग होने के सबूत पेश किए और एक दूसरे के साथ शादी करने की बात कही.
अब हुई शादी
परिजन को जैसे ही युवती के थाने पहुंचने की सूचना मिली तो वो भी थाने पहुंच गए. यहां अवनीश व युवती ने अपने अपने परिवार को समझाया और आखिरकार दोनों के परिवारवाले उनकी शादी के लिए मान गए और हनुमान मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करा दी. अब मामा भांजी के प्यार और फिर शादी के मामले से हर कोई दंग है.