Delhi Election 2025: दिल्ली में आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की सख्ती, कार से 23 लाख से अधिक की नकदी जब्त

Delhi Election 2025: दिल्ली में आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की सख्ती, कार से 23 लाख से अधिक की नकदी जब्त

दिल्ली पुलिस ने चाचा नेहरू अस्पताल, गीता कॉलोनी के पास सुबह करीब 7:30 बजे एक कार से 23 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध कार से भारी मात्रा में नकदी बरामद की. डीसीपी शाहदरा ने बताया कि गाड़ी को चेकिंग के दौरान रोका गया था, जिसे 69 वर्षीय कृष्णपाल जैन चला रहे थे, जो हरपरसाद जैन के पुत्र हैं और 57 वर्षीय चंदनहोला, छतरपुर, नई दिल्ली के निवासी हैं. कार उनके बेटे अमित जैन के नाम पर पंजीकृत है.

Read More : महाकुंभ में फिर भड़की आग, सेक्टर-2 में अचानक जलने लगी गाड़ियां, मची अफरा-तफरी

शाहदरा डीसीपी ने कहा कि चेकिंग के दौरान कार से 23,23,420 रुपये (तेईस लाख, तेईस हजार, चार सौ बीस रुपये) की नकदी बरामद की गई. नकदी के स्रोत पर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, इसलिए इसे अवैध घोषित किया गया. आयकर विभाग को इस मामले की सूचना तुरंत दी गई क्योंकि बरामद राशि 10 लाख रुपये से अधिक थी. आयकर विभाग आगे की कार्रवाई कर रहा है और नकदी को जब्त कर रहा है.

Read More : आज जारी होंगे कांग्रेस के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के नाम, सचिन पायलट लगाएंगे मुहर

‘पुलिस की सतर्कता का परिणाम है’

डीसीपी ने बताया कि गीता कॉलोनी थाने की SST टीम और स्थानीय पुलिस ने चुनावों के दौरान नकदी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के कारण यह बरामदगी हुई है.

बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी. राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस को देखते हुए पुलिस अलर्ट है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.


Related Articles