11 अगस्त से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कई महत्वपूर्ण बिलों पर लग सकती है मुहर

11 अगस्त से यूपी विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, कई महत्वपूर्ण बिलों पर लग सकती है मुहर

Monsoon Session in UP: लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत 11 अगस्त से होगी। एक आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिमंडल की बैठक में संसदीय कार्य विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, जिसमें विधानमंडल के दोनों सदनों (विधानसभा एवं विधान परिषद) की 2005 के द्वितीय सत्र (मानसून सत्र) की बैठक 11 अगस्त को निर्धारित की गई है।

कई अध्यादेशों को मिल सकती है मंजूरी

इससे पहले 18 फरवरी को विधानमंडल के 2025 के प्रथम सत्र की शुरुआत हुई थी, जिसका सत्रावसान 12 मार्च को किया गया था। सूत्रों के अनुसार मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार कई अध्यादेशों को मंजूरी के लिए सदन में पेश कर सकती है।

अभी नहीं आया विस्तृत ब्यौरा

इसके अलावा अन्‍य विधायी कार्य भी संपन्न होंगे। अभी विधानमंडल के मानसून सत्र की बैठकों का तारीखवार विस्तृत ब्यौरा सामने नहीं आया है।


Related Articles