रायपुरः छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इससे एक दिन पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई। इस बैठक में सत्र के दौरान सरकार को घेरने के साथ-साथ कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि सत्र कम समय का है। हर दिन पूरे आक्रामकता के साथ मुद्दे उठाएंगे। किसान, आदिवासी, नौजवानों की बात रखेंगे। कल खाद बीज की समस्या को लेकर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। रेत अवैध उत्खनन,पीएम आवास,कानून व्यवस्था,गोलीकांड के मुद्दे उठाएंगे। जंगलों में अवैध कटाई पर स्थगन प्रस्ताव लाएंगे। युक्तियुक्तिकरण में 10 हजार स्कूल बंद हुए इस मुद्दे को उठाएंगे। पूरा कांग्रेस विधायक दल सरकार को घेरेगा।
कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में 10 से अधिक विधायक नहीं पहुंचे। इस मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत ने कहा कि कल दिल्ली में राहुल गांधी आदिवासी विधायकों की बैठक लेंगे। बैठक में शामिल होने कई विधायक दिल्ली गए। कुछ विधायक अन्य कारणों से नहीं आ पाए हैं।
मुद्दे अधिक है, पांच दिन में इसे समेटना कठिन है: भूपेश बघेल
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा सत्र की अवधि को लेकर कहा कि मुद्दे अधिक है, पांच दिन में इसे समेटना कठिन है। छत्तीसगढ़ में सड़कों की स्थिति पर कहा कि पौने दो साल में सरकार ने एक भी काम नहीं किया। सड़कें टूट रही है, रिपेयरिंग जरूरी है लेकिन हो नहीं रही है। अलग से बजट बनाना चाहिए, वह काम भी सरकार नहीं कर रही है। कानून व्यवस्था पर पूर्व सीएम बघेल ने सरकार पर साधा निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब चल रही है।अपराधियों के हौसले बुलंद है। विधायकों की गाड़ी में पथराव हो रहा है।