नई दिल्ली। Monsoon Session 2025: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मानसून सत्र को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। रिजिजू ने बताया कि, सरकार ने 21 जुलाई से 12 अगस्त 2025 तक संसद का मानसून सत्र शुरू करने का निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर पर भी सरकार नियमों के तहत चर्चा करने को तैयार हो गई है।
Read More : राहुल गांधी ने जाति जनगणना, सीजफायर पर दिया बड़ा बयान, आरएसएस – BJP पर साधा निशाना
ऑपरेशन सिंदूर पर नहीं होगा विशेष सत्र
Monsoon Session 2025: बता दें कि, विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लगातार की जा रही संसद के विशेष सत्र की मांग के बीच सरकार ने यह ऐलान किया है। मालूम हो की 16 दलों ने पीएम मोदी को मंगलवार को पत्र लिखे थे। वहीं, दूसरी तरफ सरकार ने इसी बीच मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ यह भी बता दिया गया है कि विपक्ष की लगातार मांग के बाद भी ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष सत्र नहीं होगा।
Read More : पीएम आवास योजना में लापरवाही: 14 पंचायत सचिवों की रोकी सैलरी, सीईओ का सख्त निर्देश
विपक्ष लगातार कर रहा था स्पेशल सत्र की मांग
दरअसल, विपक्ष द्वारा लगातार ऑपरेशन सिंदूर, सीजफायर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से किए जा रहे दावों को लेकर स्पेशल सत्र बुलाने की मांग की जा रही थी और विपक्ष लगातार सरकार से सवाल पूछ रहा था। हालांकि, अब मानसून सत्र की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।