Holi in Mohandi: रंगों से सराबोर हुआ मोहंदी, रंग-गुलाल उड़ाकर ग्रामीणों ने खेली जमकर होली, दिया एकता का संदेश, देखें वीडियो

Holi in Mohandi: रंगों से सराबोर हुआ मोहंदी, रंग-गुलाल उड़ाकर ग्रामीणों ने खेली जमकर होली, दिया एकता का संदेश, देखें वीडियो

मगरलोडः रंगों का त्योहार होली मगरलोड के ग्राम मोहंदी में धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। फाल्गुन माह की पूर्णिमा को मनाए जाने वाले इस त्योहार पर गांव की गलियों में ‘बुरा न मानो होली है’ की गूंज सुनाई देती रही। युवाओं ने होली है.. होली है.. नारे के साथ गांव की गलियों में घुम-घूमकर रंग लगाते रहे। गांव के लोग टोलियां बनाकर सड़कों पर रंग लेकर एक-दूसरे को रंगते नजर आए। नगाड़ों की धुन और तेज संगीत पर नाचते कुछ लोग अपने तरीके से ही होली का जश्न मनाते दिखे। रंग, गुलाल और अबीर से एक- दूसरे को सराबोर करने की होड़ और होली के गीतों की मस्ती ने गांव के माहौल का खुशनुमा बना दिया।

फाग गीत का आयोजन

ग्राम मोहंदी में इस बार होली बेहद खास था। होली की पहली रात लकड़ियों और कंडे से बनाई गई होलिका के आसपास इकट्ठा हुए। मान्यता है कि ऐसा करने से वे अपने गांव से दुर्भाग्य और संकटों को दूर भगाते हैं। होलिका के जलते ही लोक-पारंपरिक गीतों के साथ गांव बुजुर्गों ने ताल ठोकी। गांव में हृद्य स्थल मंदिर में शाम को फाग गीत का आयोजन किया गया था। इस फाग गीत में बच्चे, जवान और वृध्द झूमते नजर आए।

पिचकारी लेकर घरों से निकले बच्चे

हर जगह होली की उमंग और उत्साह एक समान था। बच्चे सुबह से ही रंग औ पिचकारी लेकर घर से निकल गए और अपने हम उम्र साथियों के साथ होली के आनंद में मशगूल हो गए। समूह में बंट कर लोग एक- दूसरे के घर पहुंचने और गुलाल लगा कर एक- दूसरे को होली की बधाई दी। बधाई देने का क्रम देर शाम तक जारी रहा। इधर घरों में महिलाएं त्योहार के मजा को दोगुना करने छत्तीसगढ़िया व्यंजन बनाते दिखीं।

बस स्टैंड में होली की धूम

ग्राम मोहंदी के बस स्टैंड में होली की धूम देखने को मिली। यहां के सभी मोहल्ले और पारा से इकठ्ठा होकर लोग एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान गांव के प्रमुखजन जगदीश साहू, लोकेश्वर सिन्हा, योगेश साहू, कोमल यदु, यीशुराम साहू, राधेश्याम सिन्हा, हरीश जैन, जनक साहू, रूपलाल साहू, अनुज साहू, डॉ. चंद्रशेखर साहू, टेमन सिन्हा, मानसिंग साहू, मनोहर सिन्हा, जयरामकरण साहू, पंचराम साहू, वीरेंद्र देवांगन, जितेंद्र ध्रुव, डग्गू साहू, गंगाधर साहू, एशवंत साहू, टाकेश साहू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


Related Articles