मध्य प्रदेश का बजट आज, 12 मार्च को राज्य विधानसभा में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट को सदन में प्रस्तुत करेंगे, जो 4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो सकता है। इस बजट में मोहन सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं पेश करने की कोशिश करेगी। गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, शहरी विकास और उद्योगों पर खास ध्यान दिया जाएगा।
सभी वर्गों के कल्याण का प्रतीक होगा बजट : सीएम
बजट सत्र से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान देते हुए कहा, ”यह बजट हर वर्ग का बजट होगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 का यह बजट मध्य प्रदेश के समग्र विकास और सभी वर्गों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व साबित होगा। यह बजट राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।”
मध्य प्रदेश के विकास में अहम कदम होगा आगामी बजट
मुख्यमंत्री ने इस बजट को राज्य के विकास में एक अहम कदम बताते हुए कहा कि यह बजट प्रदेश के हर वर्ग के लिए लाभकारी होगा और राज्य के सामाजिक और आर्थिक प्रगति में बड़ा योगदान देगा।
सदन में हंगामे की संभावना
विपक्ष द्वारा लगातार सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों पर घेराबंदी किए जाने के कारण आज सदन के हंगामेदार होने की आशंका जताई जा रही है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किए जाने वाले आम बजट को लेकर विपक्ष सक्रिय रूप से अपनी आवाज उठा रहा है।
आर्थिक स्थिति और विकास दर
विधानसभा में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार, मध्यप्रदेश की विकास दर 11.5% रही है, जो राष्ट्रीय औसत से अधिक है। राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) 2024-25 में 15.03 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। हालांकि, राज्य की प्रति व्यक्ति आय अभी भी राष्ट्रीय औसत से कम है, जो 1 लाख 52 हजार 615 रुपए है, जबकि राष्ट्रीय औसत 1 लाक 85 हजार रुपए है।