Mohan Cabinet Meeting: भोपाल। मोहन कैबिनेट की बैठक आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में शुरू हो रही है। इस महत्वपूर्ण बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मंजूरी मिलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर फैसले लिए जाएंगे।
सिंचाई परियोजनाओं को भी मिल सकती है मंजूरी
सूत्रों के अनुसार, बैठक में पुरानी गाड़ियों पर सख्त नीतियां, युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन, और तबादला नीति 2025 जैसे कई प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इसके अलावा, भोपाल मेट्रो के लोकार्पण और सिंचाई परियोजनाओं को भी हरी झंडी मिल सकती है।