Mohammed Siraj Catch Drop: ओवल टेस्ट के दौरान एक ऐसा समय आया, जिसने सभी फैंस का ध्यान खींच लिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज साथी खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा से लाइव मैदान पर माफी मांगते नजर आए। वजह थी एक आसान कैच छोड़ना, जो अगर लिया जाता तो भारत को चौथा विकेट जल्दी मिल सकता था। यह पल कैमरे में कैद हो गया। अब सिराज की वह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
मैदान पर ही सिराज ने मांगी माफी
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 35वें ओवर की है, जब प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर हैरी ब्रूक ने बड़ा शॉट खेला। बाउंड्री पर खड़े मोहम्मद सिराज ने कैच तो पकड़ लिया, लेकिन खुद को संभालते वक्त उनका पैर बाउंड्री से टकरा गया, जिससे ब्रूक नॉटआउट रह गए। उस वक्त ब्रूक 19 रन पर खेल रहे थे और बाद में उन्होंने अर्धशतक भी पूरा कर लिया।
इस मौके पर प्रसिद्ध कृष्णा को पहले कैच मिलने की उम्मीद थी, लेकिन सिराज के बाउंड्री टच करते ही उनकी मुस्कान मायूसी में बदल गई। इसके बाद सिराज खुद कृष्णा के पास पहुंचे, हाथ मिलाया और माफी मांगी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह पल कैमरे में कैद हो गया, जिसकी तस्वीर अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Prasidh Krishna 😭😭
— IᗰᑭOᔕTEᖇ (@imposters012) August 3, 2025
#INDvsENG #MohammedSiraj pic.twitter.com/TyruDT7N7C
Read More : UP Ankit Suicide Case : कांवड़ लेने गया था पति, पत्नी का शुरू हो गया दूसरे से अफेयर, परेशान होकर दी जान
भारत ने रखा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
द ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने इंग्लैंड को 374 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। रिकॉर्ड की बात करें तो इस मैदान पर टेस्ट इतिहास में आज तक कोई भी टीम 300 से ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी है।
अब तक सबसे बड़ा सफल रन चेज साल 1902 में हुआ था, जब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 263 रन बनाकर जीत हासिल की थी। ऐसे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने एक ऐसा टारगेट खड़ा किया है, जिसे हासिल करना इतिहास को बदलने जैसा होगा।