UP विधानसभा में विधायक ने गुटखा थूका, स्पीकर ने कराई सफाई; भड़कते हुए कहा- मैंने सब देख लिया है, खुद आकर…VIDEO

UP विधानसभा में विधायक ने गुटखा थूका, स्पीकर ने कराई सफाई; भड़कते हुए कहा- मैंने सब देख लिया है, खुद आकर…VIDEO

उत्तर प्रदेश विधानसभा से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। विधानसभा के अंदर एक विधानसभा ने गुटखा खाकर वहीं थूक दिया। इस हरकत से स्पीकर सतीश महाना नाराज हो उठे। उन्होंने कहा कि CCTV में उन्होंने देख लिया है कि किसने ये हरकत की। वो खुद अपनी गलती मान लें, तो ठीक रहेगा।

UP विधानसभा के अंदर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अध्यक्ष महाना गंदगी को साफ करता दिखाई दिए। वह विधायक की इस हरकत से काफी नाराज दिखे।

‘CCTV में देखा किसने थूका, नाम नहीं लूंगा’

वीडियो में देखा जा सकता है कि विधानसभा के गेट पर अध्यक्ष सतीश महाना गंदगी साफ करा रहे होते हैं। इस दौरान वो कहते हैं, “यहां क्यों थूके हैं? मेरे इज्जत है सबकी इज्जत है? एक आदमी की वजह से सबकी इज्जत क्यों जाने दूं मैं। यही करते रहेंगे। इसका पता लगाइए कि किसने थूका है। उससे कारपेट का पैसा लीजिए और इसे बदलवाइए।”

आगे वह ये भी कहते हैं, “हमने कैमरे से देख लिया है और हमें मालूम भी है कि ये किसने किया। लेकिन हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते। ये अच्छी बात है क्या? मेरे पिताजी का थोड़ी है, हम सबकी विधानसभा है ये।”

‘ये सिर्फ मेरी नहीं, हम सबकी विधानसभा है…’

इसके बाद विधानसभा का सत्र शुरू होने पर सतीश महाना ने ये मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी माननीय सदस्य ने पान मसाला खाकर अपनी वहीं पर सेवाएं दे दी थीं। मैं आया और मैंने उसे साफ कराया। मैंने वीडियो में उस माननीय सदस्य को देख भी लिया है, लेकिन मैं किसी को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए उनका नाम नहीं ले रहा हूं।

आगे से मेरी सभी सदस्य से निवेदन है कि किसी भी अपने साथियों को ये करता देखें तो वो लोग उसे वहीं रोक दें। ये हम सबकी विधानसभा है। ये सिर्फ एक अध्यक्ष की विधानसभा नहीं है। ये 403 सदस्यों की बराबर की जिम्मेदारी है। ये उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ जनता की विधानसभा हैं। इसको साफ-सुधरा रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा, अगर वो खुद आकर मुझे कह देंगे कि मैंने किया है तो अच्छा रहेगा, नहीं तो मैं बुलवा लूंगा।”


Related Articles