
छत्तीसगढ़ में अब आम जनता घर बैठे जान सकेगी कि विधायक ने अपनी विकास निधि (MLA LAD) से कितना और कहां खर्च किया। एनआईसी द्वारा तैयार किया जा रहा ऐप ट्रायल के बाद सभी के लिए लॉन्च होगा। इस ऐप में विधायक द्वारा कराए गए कार्यों जैसे सड़क, नाली, लाइट, हैंडपंप, इलाज, स्कूल मरम्मत आदि की जानकारी दर्ज होगी।
अब तक विधायक निधि की जानकारी केवल विधायक या सीडीओ कार्यालय तक सीमित रहती थी, लेकिन ऐप से पारदर्शिता बढ़ेगी और अनाप-शनाप खर्चों पर लगाम लगेगी। विधायक निधि से हर साल 4 करोड़ रुपये मिलते हैं, जिसमें से 74% राशि विधायक सीधे जनहित में खर्च कर सकते हैं, जबकि बाकी राशि कलेक्टर की स्वीकृति से खर्च होती है। ऐप से जनता को यह भी पता चलेगा कि निधि में कितना पैसा खर्च हुआ और कितना शेष है।
यह ऐप जनता के लिए लाभकारी और विधायकों के लिए हानिकारक साबित हो सकती है l
